Site icon CricketPing

गुलाबी नगरी पहुंचा प्रो कबड्डी लीग का रोमांच… धमाकेदार मुकाबले देखने को रहिए तैयार, जयपुर पिंक पैंथर्स घर में मचाएंगे तबाही


Last Updated:

Pro Kabaddi League: जयपुर पिंक पैंथर्स टीम अपने घरेलू मैदान पर अब तक के सबसे आक्रामक सीज़न में बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ मैट पर धमाल मचाने को तैयार है.

प्रो कबड्डी लीग के मुकाबले जयपुर में खेले जाएंगे.
नई दिल्ली. प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीज़न 12 गुलाबी नगरी जयपुर में अपनी बहुप्रतीक्षित वापसी के लिए पूरी तरह तैयार है. क्योंकि मौजूदा सीजन का एक्शन विशाखापट्टनम से एसएमएस इंडोर स्टेडियम में शिफ्ट हो रहा है. 12 सितंबर, 2025 से जयपुर इस सीज़न के दूसरे चरण की मेज़बानी करेगा, जो अब तक का सबसे प्रतिस्पर्धी सीज़न बनने जा रहा है.

आखिरी बार पीकेएल का आयोजन जनवरी 2024 में जयपुर में हुआ था. शहर के उत्साही कबड्डी प्रशंसक अपने प्रिय जयपुर पिंक पैंथर्स को एक बार फिर घरेलू मैदान पर खेलते देखने के लिए उत्सुक हैं. 2014 में पहला पीकेएल खिताब और सीज़न 9 में अपनी दूसरी चैंपियनशिप जीतने वाली यह टीम घरेलू मैदान पर अपने फायदे और अपने वफादार प्रशंसकों के अटूट समर्थन का फायदा उठाने की कोशिश करेगी.

प्रो कबड्डी लीग के मुकाबले जयपुर में खेले जाएंगे.
पीकेएल सीज़न 12 का जयपुर चरण 12 सितंबर से 27 सितंबर तक चलेगा, जिसमें 12 टीमों के बीच कई मैच खेले जाएंगे. यह चरण 11 सितंबर को विशाखापत्तनम चरण के समापन के बाद आया है, जिसमें पुनेरी पलटन, दबंग दिल्ली के.सी., तेलुगु टाइटन्स और यू मुंबा ने सीज़न 12 में अपने दबदबे के शुरुआती संकेत दिए हैं.

गुलाबी नगरी हमेशा से ही खेल उत्कृष्टता और सांस्कृतिक समृद्धि का पर्याय रही है, जो इसे रोमांचक कबड्डी मुकाबलों के लिए एक आदर्श पृष्ठभूमि बनाती है. एसएमएस इंडोर स्टेडियम पहले भी कुछ यादगार मुकाबलों का गवाह रहा है, और प्रशंसक इस प्रतिष्ठित स्थल पर लीग की वापसी पर उसी स्तर की तीव्रता और जुनून की उम्मीद कर सकते हैं. जयपुर पिंक पैंथर्स के कप्तान और कोच भी अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर शहर की पहचान माने जाने वाले हवा महल गए.

घरेलू टीम जयपुर पिंक पैंथर्स के कप्तान नितिन रावल ने कहा, ‘हमने सीज़न की शानदार शुरुआत की है . दो जीत पहले ही हासिल कर ली हैं और दो बेहद करीबी मैच जो हमारे पक्ष में जा सकते थे.टीम संतुलित और आत्मविश्वास से भरी दिख रही है. अपने घरेलू मैदान पर खेलने से हमें ऊर्जा का एक विशेष संचार मिलता है, और मुझे विश्वास है कि हमारे प्रशंसक बड़ी संख्या में हमारा समर्थन करने आएंगे. उनका समर्थन हमारे लिए बहुत मायने रखता है, और हम मैदान पर अपना 100% देकर और इस लय को आगे बढ़ाकर उस विश्वास को चुकाना चाहते हैं.’

बेंगलुरू बुल्स के कप्तान योगेश दहिया ने कहा, ‘इस सीज़न ने दिखाया है कि हर मैच अप्रत्याशित होता है, और यही हमें और अधिक संघर्ष करने के लिए प्रेरित करता है. हमें विश्वास है कि अगर हम अनुशासन और टीम वर्क के साथ खेलते हैं, तो हम दबाव को अवसर में बदल सकते हैं.’

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homesports

गुलाबी नगरी पहुंचा प्रो कबड्डी लीग का रोमांच… धमाकेदार मुकाबले को रहिए तैयार



Source link

Exit mobile version