Last Updated:
OTT के बढ़ते चलन के साथ सिनेमाघरों को स्ट्रगल करना पड़ रहा है. कोविड की मार से थिएटर्स अभी तक उबर नहीं पाए हैं. सिनेमाघर के मालिकों ने चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) चेयरमैन से मुलाकात कर फिल्म टिकट पर जीएस…और पढ़ें

चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) के चेयरमैन बृजेश गोयल ने बताया कि कई सिनेमा ऑपरेटर्स ने उनसे मुलाकात की और अपनी समस्याएं साझा कीं. इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मांग की है कि टिकटों पर मौजूदा 12% और 18% GST को घटाकर 200 रुपए तक के टिकट पर केवल 5% और 200 रुपए से ऊपर के टिकट पर 12% किया जाए.
टिकट पर लगता है 12-18 प्रतिशत GST
सिनेमा मालिकों का कहना है कि अब दर्शकों का पैटर्न बदल गया है. पहले जहां लोग महीने में कई बार फिल्में देखने जाते थे, वहीं अब अधिकतर दर्शक ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर फिल्मों का इंतजार करने लगे हैं. अब औसतन लोग साल में केवल एक-दो फिल्में ही थिएटर में देखने जाते हैं.
सिनेमा ऑपरेटर्स का मानना है कि सरकार अगर GST दरों में राहत देती है तो यह कदम न सिर्फ थिएटर मालिकों को सहारा देगा, बल्कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री को भी फिर से मजबूती दिला सकता है.