Last Updated:
Gardening Tips: ऐसा कई बार देखा जाता है कि गमले में लगे फूलों के पौधों पर ज्यादा फूल नहीं उगते हैं या बिल्कुल ही नहीं उगते हैं. अगर आपके गार्डन में भी यही दिक्कत बनी हुई है, तो ये दो चीजें आप गमले की मिट्टी में मिला दें और देखें कमाल.
लोकल 18 ने इस बारे में मध्य प्रदेश के बुरहानपुर के एक्सपर्ट कृषि अधिकारी मनोहर सिंह देवके से बात की. उन्होंने कहा कि ऐसा कई बार देखा जाता है कि गमले में लगे फूलों के पौधों पर ज्यादा फूल नहीं उगते या बिल्कुल ही नहीं उगते. अगर आपके साथ भी यही समस्या बनी हुई है, तो ये दो चीजें अगर आप गमले की मिट्टी में मिला देते हैं, तो पौधा फूलों से लद जाएगा. ये दो चीजें हैं सरसों के दाने और हल्दी. दोनों ही चीजें आपकी रसोई में आपको मिल जाएंगी.
उन्होंने आगे कहा कि इसके लिए सबसे पहले आपको एक बड़ा गमला लेना है. बड़े गमले में जड़ें अच्छे से फैलती हैं. आप उसमें समय पर खाद डालते रहें और गमले को धूप वाली जगह रखें. वहीं मिट्टी में कुछ सरसों के दाने और हल्दी मिला दें. इससे पौधे को भरपूर पोषण मिलेगा और कुछ समय बाद उस पर फूल ही फूल नजर आएंगे.
सरसों में भरपूर मात्रा में पोटेशियम
उन्होंने आगे कहा कि सरसों के दानों में भरपूर मात्रा में पोटेशियम होता है, जो फूलों के विकास के लिए सबसे जरूरी पोषक तत्व है. दूसरा हल्दी है, जिसमें एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं. यह पौधों को बीमारियों से बचाती है. अपने गमले में एक बार यह तरीका ट्राई करके देखें, पौधा फूलों से भरा नजर आएगा.