Site icon CricketPing

बरसात में गाय-भैंस को भूलकर भी न खिलाएं ऐसा चारा, वरना हो जाएंगे बीमार, घट जाएगी दूध की पैदावार


Last Updated:

Animal Husbandry: बरसात में फिरोजाबाद एनिमल एक्सपर्ट डॉ आनंद कुमार ने किसानों को दुधारु पशुओं की देखभाल, साफ चारा, टीकाकरण और गंदगी से बचाव की सलाह दी ताकि दूध की कमी और बीमारियां न हों.

धीर राजपूत/ फिरोजाबाद: दुधारु पशुओं का पालन करने वाले किसान भाइयों को बरसात के मौसम में अपने पशुओं की अच्छे से देखभाल करनी चाहिए. इससे पशु कभी बीमार नहीं होंगे. इस मौसम में पशुओं में कई तरह की बीमारियां फैलती हैं. वहीं दूध देने वाले पशुओं में दूध की कमी हो जाती है. इसके लिए पशुपालकों को उनके लिए अच्छे और पौष्टिक चारे का इंतजाम करना चाहिए, जिससे पशुओं में कभी दूध की कमी नहीं होगी. इसके साथ ही घर में उनके रहने के लिए सही जगह का इंतजाम करना चाहिए. जिससे पशु सुरक्षित रह सके. इसके अलावा किसान भाइयों को समय से पशुओं का टीकाकरण भी करा लेना चाहिए.

हरे चारे के साथ खिलाएं भूसा

फिरोजाबाद एनिमल एक्सपर्ट डॉ आनंद कुमार ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए कहा कि अभी बरसात का सीजन चल रहा है. इस मौसम में किसान भाइयों को अपने पशुओं की अच्छे से देखभाल करनी चाहिए. इसके साथ ही दूध देने वाले पशुओं को अच्छा चारा खिलाना चाहिए. कई बार पशुपालक रखा हुआ या सड़ा गला, फफूंद लगा हुआ चारा पशुओं को डाल देते हैं. जिसे खाने के बाद पशु बीमार पड़ जाते हैं. इसलिए किसान भाइयों को दुधारु पशुओं को केवल साफ और सूखा चारा खिलाना चाहिए. लेकिन कई बार किसान बरसात में गीला या रखा हुआ चारा खिला देते हैं. जिससे पशुओं में बीमारी फैलती है. केवल संतुलित आहार ही पशुओं को खिलाएं. दूध की मात्रा बढ़ाने के लिए हरे चारे को भूसे के साथ मिलाकर खिलाएं और अनाज व खनिज भी साथ में खिलाएं. इससे पशुओ में दूध की कमी नहीं होगी. वहीं गंदगी से पशुओं को जरूर बचाकर रखें.

मुंह पका और खुर पका जैसी फैलती हैं बीमारियां

पशु चिकित्सक ने कहा कि किसान भाई बरसात के मौसम में लापरवाही करते हैं.पशुओं को गंदगी या गीली मिट्टी वाली जगह पर रखते हैं.जिससे पशुओं में फंगल इन्फेक्शन जैसी बीमारी फैल सकती है.इसके साथ ही पशुओं में इस मौसम में मुंह पका और खुर पका जैसी बीमारी भी हो सकती है.इसके लिए पशु विभाग द्वारा टीकाकरण भी कराया जाता है.डॉक्टरों की टीम अभियान चलाकर घर घर जाकर पशुओं का टीकाकरण भी करती है

Lalit Bhatt

मीडिया फील्ड में एक दशक से अधिक समय से सक्रिय. वर्तमान में News-18 हिंदी में कार्यरत. 2010 से नई दुनिया अखबार से पत्रकारिता की शुरुआत की. फिर हिंदुस्तान, ईटीवी भारत, शुक्रवार पत्रिका, नया इंडिया, वेबदुनिया समे…और पढ़ें

मीडिया फील्ड में एक दशक से अधिक समय से सक्रिय. वर्तमान में News-18 हिंदी में कार्यरत. 2010 से नई दुनिया अखबार से पत्रकारिता की शुरुआत की. फिर हिंदुस्तान, ईटीवी भारत, शुक्रवार पत्रिका, नया इंडिया, वेबदुनिया समे… और पढ़ें

homeagriculture

बरसात में गाय-भैंस को भूलकर भी न खिलाएं ऐसा चारा, वरना हो जाएंगे बीमार



Source link

Exit mobile version