बेंगलुरू चिन्नास्वामी स्टेडियम भगदड़: 11 की मौत, 33 घायल


Last Updated:

RCB Victory Parade turned into stampede: आईपीएल जीतने वाली आरसीबी का जश्न तब मातम में बदल गया जब भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई.

आरसीबी का जश्न तब मातम में बदल गया जब भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई.

हाइलाइट्स

  • आरसीबी की जीत का जश्न भगदड़ में बदला, 11 की मौत.
  • भगदड़ में 33 लोग घायल, अस्पताल में भर्ती कराए गए.
  • प्रशंसकों ने टिकट होने के बावजूद मार और गालियां खाईं.

बेंगलुरू. ‘मुझे नहीं पता कि मेरी क्या गलती है? हमारे पास टिकट थे.’ आरसीबी के एक समर्थक ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर यह बात कही. वह आईपीएल में आरसीबी की जीत का जश्न देखने आया था. लेकिन भगदड़ में 11 लोगों की मौत के बाद वहां पसरा मातम देखकर स्तब्ध था. इस भगदड़ में 33 लोग घायल भी हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई इस भगदड़ में पहली नजर में आयोजकों की हड़बड़ी सामने आ रही है. आनन फानन में आयोजित इस कार्यक्रम के टिकट भी हड़बड़ी में बेचे गए. गेट नंबर 12 और 13 के अलावा क्लब हाउस प्रवेश द्वार नंबर 10 पर भी भारी भीड़ जमा हो गई जिन पर नियंत्रण के लिये पर्याप्त सुरक्षाबल नहीं था.

ये BCCI नहीं RCB का प्रोग्राम था… बेंगलुरु भगदड़ कांड में 11 लोगों की मौत के बाद राजीव शुक्ला का बयान

दोपहर साढ़े तीन बजे तक प्रशंसकों की संख्या कई गुना बढ़ गई, जिससे पुलिस और स्टेडियम के सुरक्षा अधिकारियों को सारे दरवाजे बंद करने पड़े ताकि वे लोग भीतर नहीं आ सकें जिनके पास टिकट नहीं था. अपने दोस्तों के साथ आए प्रशांत शेट्टी ने कहा, ‘हम अपने सितारों को देखने आए थे. मैने समारोह के टिकट लिए थे लेकिन भीतर नहीं जा सका. पुलिस ने अचानक सारे रास्ते और दरवाजे बंद कर दिए और मेन गेट के पास लाठीचार्ज शुरू कर दिया.’

उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि हमारी क्या गलती थी. हमें समारोह का न्योता मिला था. हमने टिकट खरीदे थे लेकिन मार और गालियां खाईं. हमारे जैसे प्रशंसकों के लिए भयावह दिन.’ करीब साढे़ चार बजे कुबोन पार्क मेट्रो स्टेशन से और भीड़ आ गई जिससे पुलिस को हल्का बलप्रयोग करना पड़ा.

गेट नंबर दस पर बच्चे और महिला भगदड़ का शिकार हुए. महिलाओं को बेहोश होकर गिरते देखना और प्रशंसकों को एक दूसरे को कुचलकर भागते देखना दुखद था. स्टेडियम के भीतर कार्यक्रम एक घंटे तक चला और टीम साढे़ छह बजे लौट गई लेकिन प्रशंसक स्टेडियम के पास ही रहे जिससे ट्रैफिक जाम हो गया और अफरातफरी फैलती रही.

authorimg

विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editor

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें

homecricket

RCB के जश्न में भगदड़: मेरी क्या गलती? हमारे पास टिकट थे लेकिन हमने गालियां…



Source link

Leave a Comment