Last Updated:
भिंड जिले की बेटी मुक्ता सिंह यादव ने लेफ्टिनेंट बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. एयरफोर्स से सेवानिवृत्त राजवीर सिंह और राष्ट्रीय स्तर की एथलीट बृज मोहिनी यादव की इकलौती बेटी हैं.

भिंड. चंबल के भिंड जिले की बेटी मुक्ता सिंह यादव ने लेफ्टिनेंट बनकर पूरे ग्वालियर-चंबल अंचल का मान बढ़ाया है. यह वही क्षेत्र है, जो कभी बीहड़ों और बागियों के लिए जाना जाता था, लेकिन अब यहां की प्रतिभाएं देशभर में अपनी पहचान बना रही हैं. मुक्ता ने अपनी ट्रेनिंग ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए), गया (बिहार) में पूरी की. इस दौरान वह न केवल अकादमिक्स में प्रथम स्थान पर रहीं, बल्कि उन्हें रजत पदक हासिल करने वाली पहली महिला कैडेट बनने का गौरव भी प्राप्त हुआ. यही नहीं, उन्होंने बटालियन अंडर ऑफिसर के रूप में नेतृत्व की जिम्मेदारी भी निभाई.
मुक्ता का चयन आर्मी की इंजीनियरिंग कोर में हुआ है. यहां भी उन्होंने अपनी श्रेष्ठता साबित कर यह संदेश दिया है कि बेटियां हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर सकती हैं, बशर्ते उन्हें परिवार और समाज का सहयोग मिले. मुक्ता के परिवार की पृष्ठभूमि भी प्रेरणादायी है. उनके पिता राजवीर सिंह यादव एयरफोर्स से सेवानिवृत्त हैं. मां बृज मोहिनी यादव राष्ट्रीय स्तर की एथलीट रह चुकी हैं. खेल और अनुशासन का यही वातावरण मुक्ता के जीवन में ऊर्जा और प्रेरणा का स्रोत बना.

मुक्ता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है.
उपलब्धि में उनके माता-पिता, परिवार का अहम योगदान
इसके अलावा, वह किशोरी स्पोर्ट्स क्लब के संस्थापक और पूर्व कोच स्व. हरवीर सिंह यादव की नातिनी हैं. उनके मामा और खेल प्रशिक्षक राधे गोपाल यादव ने भी मुक्ता को लगातार प्रेरित किया. पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ मुक्ता ने खेल और संगीत में भी अपनी रुचि बनाए रखी. उनका कहना है कि आज उनकी उपलब्धि में उनके माता-पिता, परिवार और मार्गदर्शकों का अहम योगदान है.
पूरे भिंड में खुशी की लहर
मुक्ता की सफलता की खबर मिलते ही पूरे भिंड में खुशी की लहर दौड़ गई. किशोरी स्पोर्ट्स क्लब, रिटायर्ड कर्नल भारत सिंह, कर्नल शैलेंद्र सिंह, कैप्टन राजेश्वर, डॉ. योगेंद्र यादव, कृष्ण गोपाल यादव और अन्य सामाजिक संगठनों ने उन्हें बधाई दी. भिंड जैसे छोटे शहर से निकलकर मुक्ता सिंह यादव ने यह साबित कर दिया है कि बेटियां भी इतिहास रच सकती हैं. उनकी उपलब्धि न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे चंबल अंचल के लिए गर्व की बात है.
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें