Site icon CricketPing

मां वैष्णो देवी के भक्तों के लिए आ गई खुशखबरी… जानिए कब से खुल रहा माता का दरबार?


Last Updated:

मां वैष्णो देवी के भक्तों के लिए आ गई खुशखबरी… जानिए कब से खुल रहा माता का दरबार?

वैष्‍णो देवी
Maa Daishno Devi जम्मू-कश्मीर के पवित्र श्री माता वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा, जो खराब मौसम और ट्रैक की जरूरी मेंटेनेंस की वजह से कुछ समय के लिए रोक दी गई थी, अब 14 सितंबर (रविवार) से फिर शुरू होने जा रही है. लेकिन, ये सब मौसम के अनुकूल रहने पर डिपेंड करेगा. श्राइन बोर्ड ने इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है और भक्तों से अपील की है कि वो इस पवित्र यात्रा के लिए तैयार रहें.

पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश और खराब मौसम ने यात्रा को मुश्किल बना दिया था. साथ ही, ट्रैक की सेफ्टी और मेंटेनेंस के लिए कुछ जरूरी काम भी करने थे. इन सबके चलते श्राइन बोर्ड ने यात्रा को टेम्पररी सस्पेंड कर दिया था. अब, मौसम में सुधार के संकेत और मेंटेनेंस वर्क पूरा होने के बाद बोर्ड ने यात्रा को फिर से शुरू करने का डिसीजन लिया है.

homejammu-and-kashmir

मां वैष्णो देवी के भक्तों के लिए आ गई खुशखबरी… कब से खुल रहा माता का दरबार



Source link

Exit mobile version