Site icon CricketPing

रॉब वाल्टर बने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच


Last Updated:

New Zealand Cricket team: न्यूजीलैंड ने गैरी स्टीड की जगह रॉब वाल्टर को तीनों प्रारूपों का कोच नियुक्त किया है. वाल्टर पहले दक्षिण अफ्रीका के वनडे और टी-20 टीम के कोच थे.

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के नए हेड कोच

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड ने गैरी स्टीड की जगह पर रॉब वाल्टर को अपनी पुरुष क्रिकेट टीम के तीनों प्रारूपों का कोच नियुक्त किया है. वाल्टर जनवरी 2023 से इस साल अप्रैल तक दक्षिण अफ्रीका की वनडे और टी-20 टीम के कोच रहे. इससे पहले वह न्यूज़ीलैंड के ओटागो प्रांत और सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स एसोसिएशन में पांंच साल तक कोच रहे.

वाल्टर के कोच रहते हुए दक्षिण अफ्रीका ने वनडे विश्व कप 2023 और इस साल चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. यही नहीं उन्होंने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका को टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचाने में भी अहम भूमिका निभाई थी.
स्टीड 2018 से तीनों प्रारूपों में न्यूजीलैंड के मुख्य कोच थे. न्यूजीलैंड क्रिकेट ने इस सप्ताह के शुरू में घोषणा की कि वह उनके स्थान पर नए कोच की तलाश कर रहा है.

स्टीड ने मार्च में घोषणा की थी कि वह सीमित ओवरों के प्रारूपों में अपनी भूमिका से हट रहे हैं, लेकिन टेस्ट कोच के रूप में बने रहना चाहते हैं. न्यूजीलैंड क्रिकेट ने हालांकि कहा कि वह तीनों प्रारूपों के लिए एक कोच को प्राथमिकता देता है.

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

homecricket

NZ ने इस वजह से बदला अपना कोच, साउथ अफ्रीका वाले दिग्गज को काम पर लगाया



Source link

Exit mobile version