Last Updated:
पुनीत इस्सर ने ‘महाभारत’ में दुर्योधन बनकर पहचान बनाई, ‘कुली’ में अमिताभ बच्चन के साथ हादसे के बाद 6 साल तक काम नहीं मिला, फिर निर्देशक और लेखक भी बने.

हालांकि उनका करियर अमिताभ बच्चन के साथ हुई एक दुर्घटना से लेकर कई उतार-चढ़ावों से भरा रहा है लेकिन पुनीत इस्सर ने हर चुनौती को पार करते हुए एक अभिनेता, निर्देशक और लेखक के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनाई. अमिताभ की फिल्म से करियर की शुरुआत करने में उन्होंने एक सीन में अमिताभ को इतनी जोर से मार दिया था कि अमिताभ को अस्पताल जाना पड़ा था. उनकी एक गलती ने उनका करियर बनने से पहले ही ठप कर दिया था. इस हादसे के 6 सालों तक इस विलेन को इंडस्ट्री में कोई काम नहीं मिला.
तेंवर ऐसे हर किरदार से जमा ली थी धाक
महाभारत से मिली बड़ी पहचान
जिद पर अड़कर मांगा था किरदार
जब बी.आर. चोपड़ा ने ‘महाभारत’ के लिए कलाकारों का चयन शुरू किया तो पुनीत इस्सर ने भीम के किरदार के लिए ऑडिशन दिया था. अपनी विशाल कद-काठी की वजह से वह इस रोल के लिए फिट थे. हालांकि पुनीत का दिल दुर्योधन के किरदार पर अटका हुआ था. उन्हें दुर्योधन का किरदार ज्यादा पसंद था क्योंकि वे जानते थे कि यह किरदार सिर्फ ताकत का नहीं बल्कि अहंकार, कूटनीति और गहरी मनोवैज्ञानिक जटिलता का प्रतीक था. जब उन्होंने चोपड़ा से दुर्योधन का किरदार मांगा तो उन्हें बताया गया कि दुर्योधन के लिए उनका शरीर बहुत विशाल है. इस बात से पुनीत निराश नहीं हुए बल्कि उन्होंने एक साहसी फैसला लिया. उन्होंने अपने आप को दुर्योधन के दुबले-पतले और तेज-तर्रार लुक में ढालने के लिए मेहनत की. पुनीत ने कई दिनों तक अपनी डाइट कम की और मार्शल आर्ट्स का अभ्यास करके अपने शरीर को सुडौल और फुर्तीला बनाया. उनका मकसद था दुर्योधन के किरदार के लुक में खुद को ढालना.
बता दें कि कई दिनों के बाद जब पुनीत इस्सर दोबारा बी.आर. चोपड़ा के पास गए तो चोपड़ा उन्हें एक पल के लिए पहचान नहीं पाए. जब उन्हें पता चला कि यह वही पुनीत हैं तो वह उनकी लगन और समर्पण से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने तुरंत उन्हें दुर्योधन का रोल दे दिया. पुनीत की यह मेहनत रंग लाई और दुर्योधन का किरदार आज भी उनकी पहचान है.
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ… और पढ़ें