‘सोनाली बेंद्रे ही बच…’, गोविंदा के हीरोइन संग फ्लर्ट पर सुनीता का खुलासा, वफादारी पर दी चौंकाने वाली रेटिंग


Last Updated:

सुनीता आहूजा ने ‘पति पत्नी और पंगा’ में गोविंदा की को-एक्ट्रेस के संग हरकतों के बारे में खुलासा किया, जिसे जानकर सभी चौंक गए. इतना ही नहीं, सुनीता गोविंदा की वफादारी को लेकर भी चौंकाने वाले रेटिंग दी है.

गोविंदा और सोनाली ने कई फिल्मों में साथ काम किया था.
मुंबई. गोविंदा और सुनीता आहूजा की तलाक की अफवाहें गणेश चतुर्थी के दिन पूरी तरह से खत्म हो गई. दोनों लोगों के सामने एक साथ और अपनी बॉन्ड और रिश्ते को स्ट्रॉन्गली दिखाया. सुनीता और गोविंदा हाल में कलर्स के रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा – जोड़ियों का रियलिटी चेक’ के सेट पर पहुंचे. दोनों को एक साथ स्क्रीन पर देख न सिर्फ शो में मौजूद ऑडियंस बल्कि फैंस भी खूब खुश हुए. शो के होस्ट मुनव्वर फारुकी ने गोविंदा और सुनीता के साथ खूब मस्ती की. गोविंदा और सुनीता ने सोनाली बेंद्रे के साथ भी खूब मस्ती मजाक किया. सुनीता ने गोविंदा को लेकर चौंकाने वाले खुलासे भी किए.

शो में मुनव्वर फारूकी ने जैसे ही सुनीता को नाचने के लिए खींचने की कोशिश की, वैसे ही सुनीता ने कहा, “मैं तेरी बीवी नंबर 1 थोड़ी हूं जो तू मेरे साथ डांस कर रहा है!” इतना ही गोविंदा के अफेयर और फ्लर्ट पर बोलकर उन्होंने सबकों चौंका दिया और साथ ही हंसा भी दिया. सुनीता ने कहा, “गोविंदा ने लगभग हर एक्ट्रेस के साथ फ्लर्ट किया, लेकिन सोनाली बेंद्रे ही अकेली एक्ट्रेस थीं जिनसे उन्होंने कभी फ्लर्ट नहीं किया.”

सुनीता आहूजा के इस खुलासे ने शो की कंटेस्टेंट्स जोड़ियों और ऑडियंस को हैरान कर दिया. इस दौरान सोनाली बेंद्रे मंच पर शर्माते हुए नजर आईं. सुनीता और सोनाली के बीच डांस कंपीटिशन भी हुआ. दोनों का यह कंपीटिशन गोविंदा के सुपरहिट गाने ‘मैं तो रास्ते से जा रहा था’ हुआ.

View this post on Instagram





Source link

Leave a Comment