Site icon CricketPing

2 साल तक किया डेट… पड़ोसन से रचाई शादी, दो बार के वर्ल्ड चैंपियन क्रिकेटर की वाइफ लाइम लाइट से रहती है दूर


Last Updated:

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व लेग स्पिनर पीयूष चावला ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. चावला ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी. अपनी फिरकी की तान पर धुरंधर बल्लेबाजों को नचाने वाले पीयूष की लव लाइफ भी बहुत दिलचस्प है. पीयूष की वाइफ अनुभूति चौहान लाइम लाइट से दूर रहती हैं.

टीम इंडिया के लेग स्पिनर पीयूष चावला ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. 36 साल की उम्र में चावला ने क्रिकेट को अलविदा कहा. उत्तर प्रदेश में जन्मे चावला ने अपनी शानदार गेंदबाजी से कई बार टीम इंडिया को जीत दिलाई. वह दो बार विश्व विजेता और 2 बार आईपीएल चैंपियन टीम का हिस्सा रह चुके हैं. पीयूष की लव लाइफ बेहद रोमांटिक है. उन्होंने अपनी पड़ोस में रहने वाली लड़की से शादी की थी.

दाएं हाथ के पूर्व स्पिनर पीयूष चावला ने 29 नवंबर 2013 में अनुभूति चौहान से शादी की थी.मुरादाबाद में दोनों एक दूसरे के पड़ोसी थी. दो साल डेट करने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया.

अनुभूति चौहान ने एमबीए की है. वह शादी के समय एक कंपनी में बतौर एचआर कार्यरत थीं. दोनों ने जिस साल सगाई की उसी साल शादी कर ली. वर्तमान में दोनों एक बेटे के पैंरेट्स हैं. साल 2017 में बेटे अद्विक का जन्म हुआ था. अनुभूति लाइम लाइट से दूर रहती हैं.

पीयूष चावला बार विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रह चुके हैं.साल 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं.आईपीएल में भी वह दो बार खिताबी जीत टीम का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने केकेआर की ओर से आईपीएल के 2 खिताबी भी जीते हैं.

पीयूष चावला ने शुक्रवार को इंस्टा पोस्ट में लिखा,’दो दशक से ज्यादा समय तक मैदान पर रहने के बाद अब समय आ गया है कि मैं इस खूबसूरत खेल को अलविदा कहूं.

पीयूष चावला ने भारत के लिए 3 टेस्ट, 25 वनडे और 7 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले. उन्होंने कुल 43 इंटरनेशनल विकेट चटकाए. पीयूष चावला को भारत के लिए 2006 में डेब्यू करने का मौका मिला.

साल 2008 से चावला लगातार आईपीएल लीग का नियमित हिस्सा थे. पीयूष ने अपने करियर में 4 फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स, चेन्नई सुपरकिंग्स, मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेले. अपने आईपीएल करियर के आखिरी दो सालों में चावला ने 27 मैचों में हिस्सा लिया.

2007 में जब टीम इंडिया ने एमएस धोनी की जगह पहला टी20 वर्ल्ड कप जीता था, तो चावला टीम का हिस्सा थे. उस वक्त वो सिर्फ 19 साल के थे.

homesports

2 साल तक किया डेट, पड़ोसन से शादी, क्रिकेटर की वाइफ लाइम लाइट से रहती है दूर



Source link

Exit mobile version