Site icon CricketPing

2025 ASIA CUP जीतने वाली टीम के खिलाड़ियों के अकाउंट होंगे मालामाल, 2023 से प्राइज मनी हो जाएगी डबल


Last Updated:

दुबई में शुरु हो चुका एशिया कप 2025 बहुत खास रहने वाला है, क्योंकि पहली बार इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीम हिस्सा ले रही हैं. सभी टीमें ग्रुप स्टेज से होते हुए सुपर-4 चरण और फिर फाइनल तक का सफर तय करना चाहेंगी. भा…और पढ़ें

एशिया कप 2025 जीतने वाली टीम को मिलेंगेो पहले से दोगुना राशि
नई दिल्ली. एशिया की सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट प्रतियोगिता एशिया कप 2025 इस बार और भी बड़े स्तर पर, दुबई की चमचमाती रेतों के बीच आयोजित होने जा रही है पिछली बार की तरह इस बार भी दांव पर है करोड़ों का इनाम, और उससे भी बढ़कर एशियाई क्रिकेट का सम्मान. भारत,जो कि एशिया कप 2023 का विजेता रहा था, इस बार अपने खिताब की रक्षा करने मैदान में उतरेगा. युवा खिलाड़ियों की चमक और अनुभवी सितारों की लीडरशिप भारतीय टीम हर पहलू में पूरी तरह तैयार है.

दुबई में शुरु हो चुका एशिया कप 2025 बहुत खास रहने वाला है, क्योंकि पहली बार इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीम हिस्सा ले रही हैं. सभी टीमें ग्रुप स्टेज से होते हुए सुपर-4 चरण और फिर फाइनल तक का सफर तय करना चाहेंगी. भारत गत चैंपियन है, जिसने अब तक सबसे ज्यादा 8 बार यह खिताब जीता है. इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जो 9-28 सितंबर तक खेला जाएगा. इस बार जो टूर्नामेंट जीतेगा उसे पिछली बार से दोगुना राशि मिलेगी.

एशिया कप 2025 की इनामी राशि डबल

2023 एशिया कप में भारतीय टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. विजेता बनने के लिए उसे 2 लाख डॉलर मिले थे, लेकिन इस बार इनामी राशि की रकम में बढ़ोतरी हुई है. 2025 एशिया कप विजेता को 3 लाख डॉलर मिलेंगे, जो भारतीय मुद्रा में लगभग 2.6 करोड़ रुपये के बराबर है. वहीं उपविजेता रहने वाली टीम को लगभग 1.3 करोड़ रुपये की इनामी राशि मिलेगी. एशियाई क्रिकेट काउंसिल ने इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन प्राइज मनी पिछली बार से अधिक रहने वाली है. चैंपियन टीम को 2.6 करोड़ मिलेंगे वहीं उपविजेता को 1.3 करोड़ मिलेगा.

19 मैच के बाद मिलेगा चैंपियन

भारत अपने अभियान का आगाज बुधवार से करेगा इस बार एशिया कप में कुल आठ टीम हिस्सा ले रही हैं, जिनके बीच कुल 19 मैच खेले जाएंगे. भारत, पाकिस्तान, ओमान और UAE को ग्रुप A में स्थान दिया गया है, वहीं श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और हॉन्ग कॉन्ग ग्रुप B में हैं. ग्रुप स्टेज में प्रत्येक टीम तीन मैच खेलेगी, और दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीम सुपर-4 स्टेज के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी. सुपर-4 स्टेज की पॉइंट्स टेबल में पहले और दूसरे स्थान की टीमों के बीच फाइनल खेला जाएगा. भारतीय टीम की बात करें तो उसका पहला मैच 10 सितंबर को यूएई, फिर 14 सितंबर को पाकिस्तान और अंत में उसे 19 सितंबर को ओमान के साथ ग्रुप मैच खेलना है.हमेशा से एशिया कप का सबसे बड़ा आकर्षण भारत पाकिस्तान के मैच होते है और इस बार एक टूर्नामेंट में तीन बार दोनों के मुकाबले देखे जा सकते है.

homecricket

2025 ASIA CUP जीतने वाली टीम के खिलाड़ियों के अकाउंट होंगे मालामाल



Source link

Exit mobile version