हिमाचल में बारिश से हाहाकार, कालका-शिमला ट्रैक पर ट्रेनें रद्द, 4 NH सहित 1277 रोड बंद और 9 जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद


Live now

Last Updated:

Himachal Weather LIVE: शिमला में भारी बारिश और लैंडस्लाइड से चार मौतें, स्कूल और ट्रेनें बंद, मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. कुल्लू में ब्लैक आउट का खतरा है, यातायात व्यवस्था चरमराई.

हिमाचल के चंबा में रोड पर मलबा आने के बाद रुके हुए लोग.

शिमला. हिमाचल प्रदेश में मॉनसून सीजन अंतिम पड़ाव पर है. लेकिन बारिश का कहर जारी है. बीते 24 घंटे में प्रदेश में भारी बारिश हुई है. शिमला में लैंडस्लाइड की वजह से अलग अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत हुई है. मौसम विभाग ने दो सितंबर के लिए भी प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया है और ऐसे में शिमला, सोलन, मंडी, चंबा, सिरमौर, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा, ऊना  में स्कूल और अन्य शैक्षणिक संस्थान दो सितंबर को बंद रहेंगे. अहम बात है कि अब टीचर्स और अन्य स्टाफ को भी स्कूल नहीं आना होगा और ऑनलाइन क्लासेज लगाने के आदेश दिए गए हैं. किन्नौर में केवल उपमंडल निचार, कुल्लू में आनी और निरमंड, लाहौल स्पीति के केलांग, उदयपुर और काजा उपमंडल में शैक्षणिक संस्थानों को बन्द रखने के आदेश दिए गए हैं.

उधर, भारी बारिश और लगातार लैंडस्लाइड से कालका-शिमला हेरिटेज रेलवे ट्रैक पर पत्थऱ और मलबा गिरा है और ऐसे में कालका से शिमला के लिए सारी ट्रेनें 2 से 5 सितंबर तक के लिए रद्द कर दी गई हैं,.

उदर, हिमाचल में भारी बारिश से नुकसान का आंकलन इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्रदेश में यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है और 4 नेशनल हाईवे और 1277 सड़कें बंद हैं. इनमें सबसे ज्यादा सड़कें शिमला में 267, मंडी में 256, चंबा में 239, कुल्लू में 167, सिरमौर में 126, बिलासपुर में 28, ऊना में 27, हमीरपुर में 15, किन्नौर और कांगड़ा में 11-11 तथा सोलन में 8 सड़कें शामिल हैं.  किन्नौर में नेशनल हाईवे निगुलसरी के पास बीते तीन दिन से बंद पड़ा है. लेह मनाली और चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे भी लैंडस्लाइड से बंद है.

कुल्लू में ब्लैक ऑउट का खतरा

कुल्लू जिला में एचपीपीईसीएल ने उपभोक्ताओं जारी की एडवाजरी जारी की है और कहा कि लैंडस्लाइड के कारण 133 केवी लाइन पर मंडरा रहा नुकसान होने का खतरा मंडरा रहा है और ऐसे में कुल्लू में ब्लैक ऑउट हो सकता है.

सोमवार को भी बारिश ने ढाया कहर

सोमवार को शिमला के जुन्गा, कोटखाई और जुब्बल में लैंडस्लाइड में कुल चार लोगों की मौत हो गई. इसमें पिता पुत्री भी शामिल थे. सिरमौर में भी घर पर भूस्खलन में महिला की जान चली गई. चंबा में अब भी मणिमहेश यात्रा पर गए  श्रद्धालु भरमौर में फंसे हुए हैं और सुरक्षित हैं.  हिमाचल विधानसभा के सत्र के दौरान सोमवार को सीएम ने प्रदेश को आपदा ग्रस्त राज्य घोषित कर कर दिया.  सीएम ने कहा कि प्रदेश को अब तक 3 हजार करोड़ से अधिक नुकसान हो चुका है.

चंबा में कई सड़क आज भी बंद

जिला चंबा में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मंगलवार सुबह 8 बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार चंबा-पठानकोट रोड कई स्थानों पर अवरुद्ध है.चंबा मुख्यालय और सदर चंबा में लगातार बारिश हो रही है और यहां चंबा-पठानकोट मार्ग कई जगहों पर बंद है.चुवाड़ी क्षेत्र में लाहड़ू-चुवाड़ी रोड कलीघर में, लाहड़ू-सिहुंटा रोड नर्गड़ा में और लाहड़ू-नूरपुर रोड टिक्कर में बंद पड़ी है.खैरी और किहार में मौसम बादलों से घिरा है लेकिन यातायात सुचारू है. वहीं टिस्सा से भंजराड़ू होते हुए चंबा तक सिर्फ हल्के वाहनों (LMV) की आवाजाही हो पा रही है.भरमौर में कई स्थानों पर सड़कें बंद हैं. डलहौजी में कोहरा छाया है और NH-154 बणीखेत पेट्रोल पंप और नैनिखाड़ के पास अवरुद्ध है. पांगी और होली की ओर जाने वाली सड़कें भी बंद हैं.संसरि नाला और पुरथी से कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. लगातार बारिश और भूस्खलन से सड़क मार्ग बाधित होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन ने लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने और मौसम पर नजर बनाए रखने की अपील की है.

September 2, 2025 10:26 IST

Solan News: सोलन के नालागढ़ वार्ड नंबर 7 में तेज हवा से तबाही

सोलन के नालागढ़ वार्ड नंबर 7 में तेज हवा से तबाही: सफेदे के पेड़ों ने ढहाए मकान, कार क्षतिग्रस्त, मुआवजे की मांग हिमफेड के सटे पेड़ों से मकानों को खतरा, गुरविंदर मेहता और वेद प्रकाश को लाखों का नुकसान, प्रशासन की लापरवाही पर सवाल

September 2, 2025 10:24 IST

Mandi News: मंडी में सड़कों का हाल

September 2, 2025 10:21 IST

Himachal Snowfall: हिमाचल प्रदेश में सर्दी के सीजन से पहले ही हिमपात

हिमाचल प्रदेश में सर्दी के सीजन से पहले ही हिमपात हुआ है. लाहौल स्पीति, किन्नौर, चंबा, कुल्लू के मनाली के आस पास की ऊँची चोटियों पर ताज़ा हल्की बर्फबारी हुई है और निचले क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी है. घाटी में लगातार खराब चल रहे मौसम से तापमान में गिरावट आई है.

September 2, 2025 09:41 IST

Manali Accident: मनाली के रांगड़ी के समीप एक जिप्सी ब्यास नदी में जा गिरी

बीती रात के समय पर्यटन नगरी मनाली के रांगड़ी के समीप एक जिप्सी ब्यास नदी में जा गिरी.ब्यास नदी में गाड़ी गिरने की सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और भारी बारिश के बीच जिप्सी में सवार दोनों लोगों को बाहर निकाला गया। दोनों लोगों को इलाज के लिए मनाली अस्पताल में भर्ती किया गया है.मिली जानकारी के अनुसार रात के समय एक जिप्सी रांगड़ी में ब्यास नदी में गिर गई है और दो लोग उसके भीतर फंसे हुए हैं.

September 2, 2025 09:28 IST

Himachal Red Alert: हिमाचल प्रदेश में बारिश का रेड अलर्ट

हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में भी बारिश का रेड अलर्ट है. यहां पर काफी कम बारिश होती थी.

September 2, 2025 09:11 IST

Chamba Rainfall News: चम्बा जिला में बारिश का कहर

चम्बा जिला में बारिश का कहर लगातार जारी है. समूचे चंबा जिला में बारिश ने जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त कर दिया है और जहां इस बारिश से मणिमहेश यात्रा प्रभावित हुई और हजारों लोग अभी भी भरमौर और चंबा के बीच में फंसे हुए हैं. चंबा जिला के अन्य क्षेत्र चुराह, डलहौजी , भटियात व मुख्यालय के साथ लगते गांव जमीदोज होने के कगार पर है. डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के साहला गांव व सिमनी की बात करें तो वहां पर भूस्खलन से लोगों के घरों को खतरा बना हुआ है. लोगों के घरों में दरारें आ चुकी हैं. सड़क पूरी तरह से धसने वाली है और कुल मिलाकर स्थिति बहुत नाजुक है. अब जैसे-जैसे मार्ग बहाल हो रहे हैं वैसे-वैसे प्रशासन के अधिकारी लोगों तक पहुंच रहे हैं.बहुत से ऐसे गांव है जो लोग अपने घरों को छोड़ने के लिए मजबूर हो गए हैं. उन्हें इंतजार हैं कि कब उन्हें राहत मिलेगी.

September 2, 2025 08:55 IST

Himachal Disaster News: नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर का बयान, आपदा में राज्य सरकार पूरी तरह फेल

नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर का बयान, आपदा में राज्य सरकार पूरी तरह फेल
आपदा प्रबंधन को लेकर सरकार ने कोई तैयारी नहीं की, गलत आंकड़े दे रही है सरकार
राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रहे हैं सीएम, राजनीति न करें लोगों की मदद करें
विधान सभा सत्र के दौरान सीएम राजनीतिक कार्यक्रम के लिए बिहार चले गए
लोगों की मदद करने के बजाए राजीतिक फायदे के लिए गए
मणिमहेश यात्रा के लिए सरकार ने कोई इंतजाम नहीं किए, आर्मी के हेलीकॉप्टर के लिए रिक्यूजिशन ही नहीं भेजी गई
मॉनसून सत्र को 3 दिन तक बढ़ाने के पक्ष में नहीं है विपक्ष, सभी विधायक अपने–अपने क्षेत्र में लोगों की मदद के लिए जाना चाहते हैं

September 2, 2025 08:47 IST

Manimahes Yatra News: भरमौर में राशन का संकट

चंबा जिले  में मणिमहेश यात्रा पर गए श्रद्धालु अब भी भरमौर में फंसे हैं. 15 हजार लोग जहां निकल आए हैं, वहीं, कुछ फंसे हुए हैं.  अब भरमौर में लोगों के पास हजारों लोगों के लिए लंगर लगाने का स्टॉक होता था,  आज वही भरमौर दैनिक भोगी ज़रूरी वस्तुओं के लिए भी तरसने को तैयार है, आलम ये है कि भरमौर में बीते एक सप्ताह से न तो ताज़ा सब्जियां, फल, दूध, अंडे और ब्रेड पहुंच पा रहे हैं और न ही डीजल पेट्रोल की गाड़ियां और राशन. ऐसे में ऐसे में भरमौर के लोगों के पास जो स्टॉक बचा था उसे अब वो खुद के लिए रखें या यहां फंसे सैकड़ों लोगों की सेवा में लगाएं या फिर उन्हें मंहगे दामों में बेच कर मोटा मुनाफा कमाएं. नतीजतन जो लोग मानवता का धर्म निभा कर फंसे हुए लोगों की सेवा में जुटे हैं, अब उन्हें भी राशन की कमी महसूस हो रही है. डीजल पेट्रोल न मिलने पर वाहन चालकों को या तो खुद की गाड़ियां अब एक किनारे एक किनारे पार्क करनी पड़ रही हैं या पेट्रोल डीजल की राशनिंग करने वाले मुनाफाखोरों से तेल लेकर फिर आवाजाही करने वालों से चंद किलोमीटर के सफर का भी पांच गुणा किराया वसूल कर मुनाफा कमा रहे हैं. भरमौर की लाइफलाइन कहे जाने वाले नेशनल हाइवे154A के कट जाने के कारण अब भरमौर में कई तरह की परेशानियों का संकट पैदा हो चुका है. हालांकि सरकार के जनजातीय मंत्री जगत सिंह नेगी खुद भरमौर खुद भरमौर में रहकर जनता की समस्याओं की टोह ले रहे हैं बावजूद इसके संकट खत्म होने की बजाय अब बढ़ते ही जा रहे हैं.

September 2, 2025 08:40 IST

Kullu Weather News: कुल्लू में भूस्खलन और बारिश से बढ़ी मुश्किलें

कुल्लू जिला मुख्यालय के साथ लगते शीशामाटी में भूस्खलन से कई मकानों पर खतरा मंडरा रहा है. स्थानीय निवासी वेद राम का परिवार वेघर होने की कगार पर है. वर्ष 2023 की आपदा के बाद भी प्रशासन ने सुरक्षा दीवार नहीं लगाई है. ऐसे में कभी भी लोगों के घरों और जमीनों को भारी नुक्सान की संभावना बनी हुई है. उधर, कुल्लू में बीएसएनएल का नेटवर्क उड़ गया है.

September 2, 2025 08:39 IST

Chamba Weather News: चंबा में बारिश से बिगड़े हालात, कई सड़कें ठप

जिला चंबा में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मंगलवार सुबह 8 बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार चंबा-पठानकोट रोड कई स्थानों पर अवरुद्ध है.चंबा मुख्यालय और सदर चंबा में लगातार बारिश हो रही है और यहां चंबा-पठानकोट मार्ग कई जगहों पर बंद है.चुवाड़ी क्षेत्र में लाहड़ू-चुवाड़ी रोड कलीघर में, लाहड़ू-सिहुंटा रोड नर्गड़ा में और लाहड़ू-नूरपुर रोड टिक्कर में बंद पड़ी है.खैरी और किहार में मौसम बादलों से घिरा है लेकिन यातायात सुचारू है. वहीं टिस्सा से भंजराड़ू होते हुए चंबा तक सिर्फ हल्के वाहनों (LMV) की आवाजाही हो पा रही है.भरमौर में कई स्थानों पर सड़कें बंद हैं. डलहौजी में कोहरा छाया है और NH-154 बणीखेत पेट्रोल पंप और नैनिखाड़ के पास अवरुद्ध है. पांगी और होली की ओर जाने वाली सड़कें भी बंद हैं.संसरि नाला और पुरथी से कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. लगातार बारिश और भूस्खलन से सड़क मार्ग बाधित होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन ने लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने और मौसम पर नजर बनाए रखने की अपील की है.

homehimachal-pradesh

बारिश से हाहाकार: ट्रेनें रद्द, 1277 रोड बंद और 9 जिलों के स्कूलों में छुट्टी



Source link

Leave a Comment