China Military Parade Live: बीजिंग के तियानआनमेन स्क्वायर पर आज इतिहास और ताकत का सबसे बड़ा प्रदर्शन हुआ. द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति के 80 साल पूरे होने पर आयोजित इस विशाल सैन्य परेड ने पूरे चीन को ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया की निगाहें अपनी ओर खींच ली. राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने परंपरागत माओ सूट पहनकर और अपनी पत्नी पेंग लियुआन के साथ समारोह में शिरकत की. शी ने खुले काले लिमोज़ीन ‘रेड फ्लैग’ से सैनिकों का निरीक्षण किया और अपने भाषण में दुनिया को चेताया- ‘मानवता को चुनना होगा शांति या युद्ध.’ उन्होंने यह भी ऐलान किया कि चीन का उदय अब ‘अजेय’ है और PLA को विश्वस्तरीय सेना में बदला जाएगा. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की मौजूदगी ने इस आयोजन को और अहम बना दिया है. तीनों नेताओं की साझा तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं और इन्हें पश्चिमी देशों के खिलाफ नए गठजोड़ का प्रतीक माना जा रहा है. इस बीच, बीजिंग की सड़कों पर सुरक्षा का कड़ा पहरा है. करीब 50 हज़ार लोग परेड स्थल पर मौजूद हैं, जबकि लाखों दर्शक टीवी और सोशल मीडिया पर इस आयोजन को लाइव देख रहे हैं. लेकिन परेड का यह जलवा आम लोगों के लिए मुश्किलें भी लेकर आया है- स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गईं, दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम लागू हुआ और कई पर्यटन स्थल बंद रहे.
September 3, 2025 09:27 IST
China Military Parade Live: पेंटागन करेगा चीन की नई हथियारों की जांच
बीजिंग परेड में दिखाए गए हथियारों ने अब दुनिया भर के रक्षा विशेषज्ञों का ध्यान खींचा है. अमेरिका के पेंटागन और अन्य सैन्य संस्थान चीन की नवीनतम मिसाइलों, ड्रोन और लेज़र हथियारों का विश्लेषण करने में जुटेंगे. विशेषज्ञों के मुताबिक, चीन का YJ-17 हाइपरसोनिक ग्लाइड व्हीकल और YJ-19 हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल उसकी सबसे बड़ी उपलब्धियों में हैं. ये मिसाइलें पांच गुना ध्वनि की रफ्तार से भी तेज चल सकती हैं और अमेरिका पर सीधी बढ़त दिखाती हैं.इसके अलावा, चीन ने AJX002 अंडरसी न्यूक्लियर-केपेबल ड्रोन भी पेश किया, जिसकी लंबाई 60 फीट तक है. विश्लेषकों का कहना है कि भले ही चीन का परमाणु शस्त्रागार रूस और अमेरिका की तुलना में छोटा हो, लेकिन वह तेजी से इसे बढ़ा रहा है और हथियारों की डिलीवरी के लिए लगातार नई तकनीकें खोज रहा है.
September 3, 2025 09:21 IST
China Military Parade Live: किम जोंग उन की बीजिंग में खास मुलाकातें
China Military Parade Live: उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन बीजिंग परेड के दौरान सिर्फ शी जिनपिंग और पुतिन से ही नहीं, बल्कि कई अन्य नेताओं से भी बातचीत करते नजर आए. रॉयटर्स के मुताबिक, किम ने बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको से मुलाकात की और उन्हें उत्तर कोरिया आने का निमंत्रण दिया. इसके अलावा, वे म्यांमार के सैन्य प्रमुख मिन आंग ह्लाइंग से भी पहली बार सार्वजनिक रूप से मिले, जिन्होंने 2021 में लोकतांत्रिक सरकार को अपदस्थ कर सत्ता संभाली थी. इस मुलाकात को दोनों देशों के रिश्तों में नए चरण के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है.
September 3, 2025 08:51 IST
China Military Parade Live: चीन ने पेश की नई परमाणु मिसाइल DF-61
चीन मिलिट्री परेड लाइव: इस भव्य परेड में चीन ने पहली बार अपने नए इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) DF-61 का प्रदर्शन किया. यह विशालकाय मिसाइल आठ-पहियों वाले मोबाइल प्लेटफॉर्म पर नजर आई और सैन्य विशेषज्ञों को चौंका दिया. DF-61 को JL-1 (एयर-लॉन्च्ड बैलिस्टिक मिसाइल), JL-3 (पानी के भीतर से दागी जाने वाली मिसाइल) और नए DF-31 (लैंड-बेस्ड ICBM) के साथ दिखाया गया. चीन की आधिकारिक न्यूज़ एजेंसी शिन्हुआ ने इसे सेना की ‘थ्री-इन-वन न्यूक्लियर फोर्स’ बताया, यानी भूमि, जल और वायु से दागे जा सकने वाले परमाणु हथियारों का संयुक्त प्रदर्शन. यह चीन के लिए रणनीतिक ‘ट्रम्प कार्ड’ माना जा रहा है, जिसे वह अपनी संप्रभुता की रक्षा और राष्ट्रीय गरिमा बनाए रखने का हथियार बता रहा है.
September 3, 2025 08:49 IST
China Military Parade Live Updates: चीन ने YJ-17 और खतरनाक एंटी-शिप मिसाइलें दिखाई
चीन ने अपनी परेड में कई नई मिसाइलें दिखाईं, जिनमें सबसे चर्चा में रही YJ-17. इसे DF-17 का नया संस्करण माना जा रहा है, जिसमें हाइपरसोनिक ग्लाइड व्हीकल लगा है. अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक, इस मिसाइल ने परीक्षणों में कुछ मीटर की सटीकता तक वार किया है और ‘एक्सट्रीम मैनूवर्स’ करने में सक्षम है. इसके साथ ही YJ-15, YJ-19 और YJ-20 जैसी एंटी-शिप मिसाइलें भी दिखाई गईं. सैन्य विश्लेषकों का कहना है कि इन हथियारों का संदेश साफ है- चीन यह दिखाना चाहता है कि उसके मिसाइल सिस्टम अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियर्स तक को निशाना बनाने की क्षमता रखते हैं.
September 3, 2025 08:46 IST
China Military New Parade Live: पहली बार दिखे चीन के विशाल अंडरसी ड्रोन
चीन का नया हथियार लाइव: इस परेड में चीन ने पहली बार अपने एक्स्ट्रा-लार्ज अंडरसी ड्रोन (XLUUVs) जनता को दिखाए. विशेषज्ञों का कहना है कि समुद्री युद्धक तकनीक में चीन संख्या के लिहाज से दुनिया में सबसे आगे है. आज दिखाए गए दोनों ड्रोन हाल ही में तीन साल की ट्रायल प्रोग्राम के विजेता बताए जाते हैं. इनमें से एक ड्रोन करीब 20 मीटर लंबा और 1–1.5 मीटर चौड़ा है, जबकि दूसरा उतना ही लंबा लेकिन कहीं ज्यादा चौड़ा है. माना जा रहा है कि इनका इस्तेमाल टॉरपीडो, माइन या टोही मिशन के लिए किया जा सकता है.
September 3, 2025 08:22 IST
China Military Parade Live: चीन किसी दबंग से डरने वाला देश नहीं- शी जिनपिंग
बीजिंग परेड से पहले राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सैनिकों और जनता को संबोधित करते हुए साफ संदेश दिया कि चीन किसी भी देश की धमकियों से नहीं डरता. उन्होंने कहा- ‘चीनी राष्ट्र एक महान राष्ट्र है जो कभी भी किसी दबंग से भयभीत नहीं होता.’ शी ने कहा कि इतिहास गवाह है- जब भी चीन अच्छाई और बुराई, रोशनी और अंधेरे के संघर्ष के दौर से गुजरा, तब लोगों ने एकजुट होकर दुश्मनों को हराया. हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर किसी देश का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा पश्चिमी देशों, खासकर अमेरिका, की ओर माना जा रहा है. विश्लेषकों का कहना है कि शी का यह बयान उनके ‘नए वर्ल्ड ऑर्डर’ की सोच का हिस्सा है, जिसमें वे रूस और उत्तर कोरिया जैसे नेताओं के साथ मिलकर वॉशिंगटन की अगुवाई वाले ढांचे को चुनौती देना चाहते हैं.
September 3, 2025 08:09 IST
China Military Parade Live: बीजिंग में परेड समाप्त
तियानआनमेन स्क्वायर पर आयोजित चीन की सबसे बड़ी सैन्य परेड का समापन हो गया है. हालांकि, इसके असर और संदेश पर बहस अभी जारी है.
September 3, 2025 07:35 IST
China Military Parade Live: इतिहास की तस्वीर- शी, किम और पुतिन साथ-साथ
Xi Jinping, Kim Jong Un, and Vladimir Putin are watching China’s military parade together while the first two fuel the third’s war on Ukraine. pic.twitter.com/h2aKTZOw6s
— Brady Africk (@bradyafr) September 3, 2025
दिन का सबसे अहम पल वह रहा जब चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन कंधे से कंधा मिलाकर चलते नज़र आए. तीनों नेताओं ने मिलकर द्वितीय विश्व युद्ध के चीनी सैनिकों से हाथ मिलाया और फिर एक साथ मंच के केंद्र में बैठे. यह तस्वीर इसलिए भी खास है क्योंकि हाल के वर्षों में चीन और उत्तर कोरिया के रिश्तों में ठंडापन देखा गया था, जबकि किम और पुतिन ने एक-दूसरे के साथ गहरी दोस्ती बनाई. अब शी का व्यक्तिगत निमंत्रण और किम की यह मौजूदगी बताती है कि चीन भी किम को पश्चिम के खिलाफ गठजोड़ का अहम हिस्सा मान रहा है. यह तस्वीर दुनिया को यह संदेश देती है कि शी, किम और पुतिन अब एक नए सफर की शुरुआत कर चुके हैं. जहां वे पश्चिमी दबाव की परवाह किए बिना कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होंगे.
September 3, 2025 07:23 IST
China Military Parade Live: शी जिनपिंग का संदेश- ‘दुनिया को चुनना होगा शांति या युद्ध’
अपने संबोधन में शी जिनपिंग ने चेतावनी दी कि दुनिया को अब तय करना होगा कि वह शांति का रास्ता चुनेगी या युद्ध का. उन्होंने कहा- ‘आज मानवता फिर से एक चौराहे पर खड़ी है, जहां शांति और युद्ध, संवाद और टकराव के बीच चुनाव करना होगा.’ शी ने द्वितीय विश्व युद्ध में चीन की भूमिका को याद करते हुए कहा कि चीनी जनता ने भारी बलिदान देकर मानव सभ्यता को बचाने और विश्व शांति को सुरक्षित रखने में योगदान दिया.
September 3, 2025 07:13 IST
China Military Parade Live: शी बोले- ‘कामरेड्स, आपने कड़ी मेहनत की’
तियानआनमेन स्क्वायर पर सैनिकों और हथियारों की लंबी कतारों का शी जिनपिंग ने निरीक्षण किया. काले रंग की खुली कार से उन्होंने सैनिकों का अभिवादन करते हुए कहा- ‘कामरेड्स, आपने कड़ी मेहनत की.’ इसके जवाब में सैनिकों ने जोरदार आवाज में नारा लगाया- ‘जनता की सेवा करें!’
September 3, 2025 07:11 IST
China Parade Xi Jinping Live: ‘रेड फ्लैग’ कार में बैठकर सैनिकों का निरीक्षण शी ने किया
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग खुले काले लिमोजीन ‘रेड फ्लैग’ से हाथ हिलाते हुए सैनिकों का निरीक्षण करते नजर आए. यह कार चीन की राजनीतिक ताकत और गौरव का प्रतीक मानी जाती है. माओ जेदोंग से लेकर आधुनिक नेताओं तक, हर बड़े अवसर पर ‘रेड फ्लैग’ ही शक्ति प्रदर्शन का हिस्सा रही है. 1959 की नेशनल डे परेड से लेकर 1972 में अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन की ऐतिहासिक बीजिंग यात्रा तक, यह कार चीन की अहम राजनीतिक घटनाओं का गवाह रही है.
September 3, 2025 07:04 IST
China Military Parade Live: बीजिंग में सैन्य परेड की धमाकेदार शुरुआत
बीजिंग के दिल तियानआनमेन स्क्वायर पर परेड की शुरुआत हो चुकी है. लाल कालीन से सजे भव्य मंच पर वर्दीधारी सैनिकों की कतारें एकदम अनुशासन में मार्च करती नज़र आईं. इस ऐतिहासिक आयोजन के जरिए चीन अपनी सैन्य ताकत का ऐसा प्रदर्शन कर रहा है जिसे पूरी दुनिया टकटकी लगाकर देख रही है. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी मौजूद रहे.
September 3, 2025 07:00 IST
China Military Parade Live: शी, पुतिन और किम साथ-साथ दिखे
बीजिंग परेड का सबसे बड़ा पल वह रहा जब शी जिनपिंग विदेशी नेताओं के साथ तियानआनमेन पहुंचे. उनके दाएं-बाएं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन नजर आए. तीनों नेताओं का यह साथ चीन की वैश्विक ताकत दिखाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.
September 3, 2025 06:59 IST
China Military Parade Live: 50 हजार से ज्यादा दर्शक जुटे तियानआनमेन स्क्वायर पर
चीनी मीडिया के मुताबिक, बीजिंग की इस विशाल सैन्य परेड को देखने के लिए तियानआनमेन स्क्वायर पर 50 हजार से ज्यादा लोग मौजूद हैं. परेड में आधुनिक हथियार, टैंक्स और सैकड़ों सैनिकों का शक्ति प्रदर्शन हो रहा है.
September 3, 2025 06:56 IST
China Military Parade Live: चीनी सेना के दिग्गज अफसर परेड से गायब
परेड के बीच एक सवाल यह भी उठा कि चीन की सेना के कई बड़े चेहरे कहां हैं. सबसे अहम नाम है जनरल हे वेइडॉन्ग, जो PLA में दूसरे नंबर के अधिकारी माने जाते हैं. मार्च से पब्लिक में नहीं दिखे वे इस परेड में भी गायब रहे. माना जा रहा है कि शी जिनपिंग की भ्रष्टाचार विरोधी कार्रवाई का असर सेना के टॉप लेवल तक पहुंच चुका है.
September 3, 2025 06:38 IST
China Military Parade Live: पारंपरिक परिधानों में नजर आए शी जिनपिंग और पत्नी
विदेशी नेताओं की भीड़ में शी जिनपिंग अपने परिधान से अलग दिखे. उन्होंने ग्रे रंग का ‘माओ सूट’ पहना, जिसे चीन के संस्थापक माओ जेदोंग से जोड़ा जाता है. उनकी पत्नी पेंग लियुआन ने भी चीनी परंपरा का सम्मान करते हुए ‘किपाओ स्टाइल ड्रेस’ पहनी. बाकी ज्यादातर नेता वेस्टर्न सूट या ड्रेसेज में नजर आए.
September 3, 2025 06:16 IST
China Military Parade Live: बीजिंग में परेड बनी आम लोगों के लिए सिरदर्द
जहां पूरी दुनिया टीवी पर परेड देख रही है, वहीं बीजिंग के आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नए स्कूल सेशन की शुरुआत 4 सितंबर तक टाल दी गई, कई ऑफिसों को ‘वर्क फ्रॉम होम’ करना पड़ा. फॉरबिडन सिटी और नेशनल म्यूजियम जैसे बड़े पर्यटन स्थल बंद रहे. परिवहन, डिलीवरी और अस्पतालों की सेवाएं भी प्रभावित रहीं.
September 3, 2025 06:15 IST
China Military Parade Live: किम जोंग उन पहुंचे, बेटी नहीं दिखीं साथ
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन भी तियानआनमेन स्क्वायर पहुंचे. काले सूट और टाई में उन्होंने लाल कालीन पर कदम रखा. खास बात यह रही कि उनकी बेटी, जो उनके साथ बीजिंग आई थीं, इस मौके पर नजर नहीं आईं.
September 3, 2025 06:15 IST
China Military Parade Live: पुतिन पहुंचे तियानआनमेन स्क्वायर
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन बीजिंग के तियानआनमेन स्क्वायर पहुंचे. काले सूट और मैरून टाई में उन्होंने लाल कालीन पर एंट्री ली. उनकी मौजूदगी से यह आयोजन और अहम हो गया है, जिसे चीन अपनी वैश्विक ताकत का प्रदर्शन मान रहा है.
September 3, 2025 06:15 IST
China Military Parade Live: एक परेड, तीन संदेश
बीजिंग की सैन्य परेड को चीन सिर्फ घरेलू दर्शकों के लिए नहीं बल्कि दुनिया को अपनी ताकत दिखाने के मंच के रूप में पेश कर रहा है. बेरोजगारी और आर्थिक चुनौतियों के बीच यह युवाओं के लिए गर्व का क्षण बताया जा रहा है. वहीं, अमेरिका, यूरोप और ताइवान के लिए यह स्पष्ट राजनीतिक संदेश है.