New GST Slabs News Hindi Live | GST Council Meeting | What gets cheaper and costlier | Nirmala Sitharaman


Live now

Last Updated:

New GST Slabs News Live: 3 सितंबर को दिल्ली में हुई 56वीं जीएसटी काउंसिल बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं, जिनका असर सीधे आपकी जेब पर पड़ेगा. क्या सस्ता हुआ है, क्या महंगा? इस रेट कट पर किसने क्या कहा, सबकुछ ज…और पढ़ें

New GST Slabs News Live: भारत में दिवाली से पहले दिवाली जैसी रौनक है. इस रोशनी से आम आदमी का चेहरा भी चमक रहा है और शेयर बाजार में भी हरा रंग छाया हुआ है. जीएसटी से जुड़ी नई खबर ने आम लोगों और निवेशकों दोनों को राहत दी है. 3 सितंबर को दिल्ली में हुई 56वीं जीएसटी काउंसिल बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं, जिनका असर सीधे आपकी जेब पर पड़ेगा. इन बदलावों को 22 सितंबर से लागू किया जाएगा. सरकार ने इस बार रोजमर्रा की कई जरूरी चीजों पर जीएसटी दरें घटा दी हैं. इसका फायदा दुकानों से सामान खरीदते समय आपको कम कीमत चुकाने के रूप में मिलेगा.

सबसे बड़ी राहत खाने-पीने के सामान पर दी गई है. ब्रेड, रोटी और छेना-पनीर पर अब कोई जीएसटी नहीं लगेगा. इसके अलावा 33 जरूरी दवाइयों के दाम कम कर दिए गए हैं, जिससे इलाज का खर्च भी घटेगा. लाइफ इंश्योरेंस पर भी पूरी तरह जीएसटी छूट दी गई है, जिससे पॉलिसी खरीदना अब और सस्ता हो जाएगा. छोटी कारों और 350 सीसी तक की बाइक पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है. इसका मतलब है कि गाड़ी या बाइक खरीदने का सपना अब पहले से सस्ता हो सकता है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह सिर्फ टैक्स रेट घटाने का मामला नहीं है, बल्कि यह पूरे टैक्स सिस्टम में सुधार और लोगों की जिंदगी आसान बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है. सरकार का मानना है कि इन बदलावों से त्योहारों के मौसम में लोगों की खरीदारी बढ़ेगी और कंपनियों की कमाई पर भी अच्छा असर पड़ेगा.

September 4, 2025 10:56 IST

स्प्लेंडर हो या बुलेट, डिजायर हो स्कॉर्पियो, सब होगा सस्ता

जीएसटी काउंसिल ने छोटी कारों, 350cc तक की बाइकों और तीन पहिया वाहनों पर टैक्स घटाकर 18% कर दिया है, जो पहले 28% था. यह बदलाव 22 सितंबर 2025 से लागू होगा. इस त्योहारी सीजन का तोहफा एंट्री-लेवल वाहनों को और भी किफायती बना देगा, जबकि लग्जरी कारों और बड़ी बाइकों पर नया 40% टैक्स स्लैब लागू होगा, लेकिन फिर भी कम टैक्स लगेगा. यहां पढ़ें पूरी रिपोर्ट…

September 4, 2025 10:52 IST

LIC की पर नहीं लगेगा कोई GST, कितना बचेगा प्रीमियम

LIC Premium After GST Rate Cut: जीएसटी काउंसिल के फैसले से 22 सितंबर 2025 से एलआईसी समेत सभी जीवन बीमा प्रीमियम पर जीएसटी नहीं लगेगा, जिससे प्रीमियम सस्ता और बीमा लेना किफायती होगा. यहां पढ़ें पूरी रिपोर्ट…

September 4, 2025 10:42 IST

जीएसटी में बदलाव से किस-किसको फायदा, क्या सस्ता क्या महंगा

जीएसटी कम हो गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को जीएसटी यानी वस्तु एवं सेवा कर की दरों में व्यापक कटौती की घोषणा की. जीएसटी में इस बदलाव के तहत अधिकतर वस्तुएं 5% और 18% के स्लैब में आ गई हैं. यहां देखें पूरी रिपोर्ट…

September 4, 2025 10:37 IST

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने क्या कहा?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह सिर्फ टैक्स रेट घटाने का मामला नहीं है, बल्कि यह पूरे टैक्स सिस्टम में सुधार और लोगों की जिंदगी आसान बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है. सरकार का मानना है कि इन बदलावों से त्योहारों के मौसम में लोगों की खरीदारी बढ़ेगी और कंपनियों की कमाई पर भी अच्छा असर पड़ेगा.

September 4, 2025 10:34 IST

हर भारतीय के लिए बड़ा दिवाली गिफ्ट: हर्ष गोयनका

GST Council Meeting LIVE Updates: आरपीजी ग्रुप के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने नए जीएसटी सुधारों की तारीफ करते हुए एक्स (X) पर लिखा – हर भारतीय के लिए बड़ा दिवाली गिफ्ट! रोजमर्रा की जरूरतों, हेल्थकेयर, शिक्षा और खेती के सामान पर जीएसटी घटा दिया गया है.

homebusiness

New GST Slabs News Live: आम आदमी का चेहरा, शेयर बाजार, दिवाली से पहले सब रौशन





Source link

Leave a Comment