Russia Ukraine War News: Donald Trump Europe Stop Buying Russian Oil, Put Pressure on China to End Ukraine War |


Last Updated:

Russian Oil Europe: रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच एक महत्वपूर्ण मीटिंग यूरोप में हुई. इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपीय नेताओं से कहा है कि उन्हें रूस से तेल खरीदना बंद करना होगा.

ट्रंप ने अब अपने 'पिछलग्गू' को दी नसीहत, क्या भारत की तरह लगा पाएंगे टैरिफ?ट्रंप ने कहा है कि रूस से तेल खरीदना बंद करें यूरोपीय देश.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपीय नेताओं से दो टूक कहा है कि अगर यूक्रेन युद्ध खत्म करना है तो रूस से तेल खरीदना तुरंत बंद करना होगा और चीन पर भी आर्थिक दबाव बनाना पड़ेगा. रूस से तेल न खरीदने की नसीहत ट्रंप ऐसे समय में दे रहे हैं जब रूसी तेल खरीदने के नाम पर उन्होंने भारत पर टैरिफ लगा दिया. अब सवाल उठता है कि क्या वह यूरोपीय नेताओं पर भी टैरिफ लगाएंगे? CNN की रिपोर्ट के मुताबिक व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रंप ने यह संदेश यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और यूरोप के नेताओं के साथ हुई वर्चुअल बैठक में दिया. यह बैठक ‘कोएलिशन ऑफ द विलिंग’ यानी उन देशों के समूह की थी जो यूक्रेन की सुरक्षा और शांति बहाली की कोशिशों में सक्रिय हैं.

इसी कॉल के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बड़ा ऐलान किया कि अगर युद्धविराम होता है तो 26 देश शांति-रक्षक बल (पीसकीपिंग फोर्स) में सैनिक भेजने को तैयार हैं. हालांकि मैक्रों ने साफ कहा कि यूरोपीय सुरक्षा गारंटी तभी असरदार होंगी जब अमेरिका ‘सेफ्टी नेट’ की भूमिका निभाएगा.

authorimg

Yogendra Mishra

योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब News18 हिंदी के इंटरने…और पढ़ें

योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब News18 हिंदी के इंटरने… और पढ़ें

homeworld

ट्रंप ने अब अपने ‘पिछलग्गू’ को दी नसीहत, क्या भारत की तरह लगा पाएंगे टैरिफ?



Source link

Leave a Comment