US Open 2025: सबालेंका यूएस ओपन ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचीं, लगातार दूसरे खिताब से एक जीत दूर


Last Updated:

US Open 2025: एरिना सबालेंका लगातार दूसरे साल यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचने में सफल रहीं. उन्होंने महिला एकल के सेमीफाइनल में पेगुला को तीन सेटों में हराया.

सबालेंका लगातार दूसरी बार यूएस ओपन ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंची.
नई दिल्ली. गत चैंपियन एरिना सबालेंका ने पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करके जेसिका पेगुला को हराकर अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल में लगातार दूसरे खिताब की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए. पिछले साल का फाइनल इन दोनों खिलाड़ियों के बीच खेला गया था लेकिन पेगुला इसका बदला चुकता करने में नाकाम रही. सबालेंका ने गुरुवार रात को अपने तीसरे मैच प्वाइंट को भुनाते हुए पेगुला पर 4-6, 6-3, 6-4 से जीत हासिल की.

एरिना सबालेंका (Aryna Sabalenka) ने बाद में कहा, ‘मैं बहुत भावुक हो गई थी. मैं बस यही सोच रही थी, ‘हे भगवान, ऐसा तो हो ही नहीं सकता. कृपा करके इस मैच को जल्दी से समाप्त करो. मैं मैच के दौरान हर अगले अंक पर ध्यान केंद्रित कर रही थी.’ मैच समाप्त होने के बाद सबालेंका अपनी एड़ियों पर पीछे हटी, अपनी बाहें फैलाई और चीख पड़ी.

शीर्ष वरीयता प्राप्त सबालेंका अब पिछले 11 वर्षों में फ्लशिंग मीडोज में लगातार चैंपियनशिप जीतने वाली पहली महिला बनने की कोशिश करेंगी। सेरेना विलियम्स ने 2012 से 2014 तक लगातार तीन चैंपियनशिप जीती थीं. पेगुला के खिलाफ अपने करियर में 8-2 का रिकॉर्ड बनाने के बाद सबालेंका ने कहा, ‘मुझे यह जीत हासिल करने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी. उम्मीद है कि मैं फाइनल में भी अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखूंगी.’

authorimg

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homesports

US Open 2025: सबालेंका यूएस ओपन ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचीं



Source link

Leave a Comment