गन्ना किसानों की मौज, राज्य सरकार के ‘सब्सिडी’ गिफ्ट से मिलेगी 50% की छूट, साथ में आधुनिक यंत्रों की फ्री ट्रेनिंग


Last Updated:

राज्य सरकार गन्ना किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए लगातार कोशिश कर रही है. भोजपुर में गन्ना उत्पादन बढ़ाने हेतु मुख्यमंत्री गन्ना विकास योजना लागू, CO-0238 समेत 10 किस्मों पर अनुदान, आधुनिक यंत्र व प्रशिक्षण से…और पढ़ें

भोजपुर. भोजपुर जिले को बिहार में गन्ना (ईख) उत्पादन का अगला प्रमुख केंद्र बनाने की योजना पर तेजी से काम हो रहा है. इससे भोजपुर में एक बार फिर गन्ने की मिठास लौटने वाली है. वैज्ञानिक पद्धतियों, सरकारी योजनाओं और आधुनिक यंत्रों की मदद से जिले को बिहार के गन्ना उत्पादन मानचित्र पर अग्रणी स्थान दिलाने की कोशिश जारी है. यदि योजना सफल होती है, तो इससे हजारों किसानों की आय में इजाफा होगा. क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को नया संबल मिलेगा. गन्ना विकास को लेकर विभाग जिला चार प्रमुख योजनाओं पर काम कर रहा है.

आधुनिक तकनीकों का दिया जाएगा प्रशिक्षण

इसके अंतर्गत 40-40 किसानों के बैच बनाकर गन्ना की खेती के विस्तार और प्रोत्साहन के लिए आधुनिक तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जाएगा. आधार बीज उत्पादन योजना के तहत उन्नत किस्मों के बीजों पर ईंख किसानों को 1000 रुपए प्रति क्विंटल तक अनुदान दिया जाएगा. प्रमाणित बीज खरीद अनुदान योजना के तहत सामान्य वर्ग को 210 रुपए और अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग को 240 रुपए प्रति क्विंटल अनुदान दिया जाएगा. बीज उत्पादकों को प्रोत्साहन दिया जाएगा. इसके लिए प्रमाणित बीज उत्पादन करने वाले किसानों को 50 रुपए प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा.

50 रुपए प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि
इसके अंतर्गत 40-40 किसानों के बैच बनाकर गन्ना की खेती के विस्तार और प्रोत्साहन के लिए आधुनिक तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जाएगा. आधार बीज उत्पादन योजना के तहत उन्नत किस्मों के बीजों पर ईंख किसानों को 1000 रुपए प्रति क्विंटल तक अनुदान दिया जाएगा. प्रमाणित बीज खरीद अनुदान योजना के तहत सामान्य वर्ग को 210 रुपए और अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग को 240 रुपए प्रति क्विंटल अनुदान दिया जाएगा. बीज उत्पादकों को प्रोत्साहन दिया जाएगा। इसके लिए प्रमाणित बीज उत्पादन करने वाले किसानों को 50 रुपए प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा.

यंत्रों की खरीद पर मिलेगा 50 प्रतिशत अनुदान
गन्ना खेती के लिए अब किसानों को खेत की जुताई, नाली बनाना, बीज कटिंग, शोध और रोपाई के लिए आधुनिक यंत्र मिलेंगे. इन यंत्रों से पहले की तुलना में समय और श्रम की बचत होगी। फसल की गुणवत्ता भी बेहतर होगी. यंत्रों की खरीद पर किसानों को 50% तक का अनुदान भी दिया जा रहा है.

हाइब्रिड बीज पर मिलेगी सब्सिडी 
राज्य में गन्ना फसल बढ़ाने के साथ ही उत्पादकों की आय बढ़ाने के लिए बिहार सरकार द्वारा राज्य में “मुख्यमंत्री गन्ना विकास योजना” लागू की गई है. इस योजना के माध्यम से गन्ने की खेती करने वाले किसानों को गन्ने के उन्नत किस्मों के  प्रमाणित बीजों पर अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है. योजना के तहत किसानों को गन्ना की 10 उन्नत किस्मों पर अनुदान लाभ दिया जा रहा है. इसमें गन्ना किस्म CO-0238,CO-0118,CO-98014,COP-9301,COP-112 और इत्यादि कई वैरायटी है. इन किस्मों के लिए किसान सरकार से अनुदान लाभ प्राप्त कर सकते हैं. राज्य सरकार की इस योजना का लाभ किसानों को पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा.

सीएम गन्ना विकास योजना के तहत  सरकार द्वारा इन उन्नत किस्मों के प्रमाणित बीजों के लिए सामान्य वर्ग के कृषकों को 210 रुपए प्रति क्विंटल एवं अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के किसानों को प्रति क्विंट 240 रुपए का अनुदान दिया जाएगा, जो अधिकतम 1 हेक्टेयर एकड़ के लिए दिया जाएगा. वहीं किसानों को आधार बीज के उत्पादन के लिए 60 हजार प्रति क्विंटल की दर से प्रोत्साहन अनुदान दिया जाएगा.

homeagriculture

गन्ना किसानों की मौज, राज्य सरकार के ‘सब्सिडी’ गिफ्ट से मिलेगी 50% की छूट,



Source link

Leave a Comment