प्‍लेटफार्म पर रात के अंधेरे में मिले दो लड़के और एक लड़की, हालत देखकर RPF के जवान ने पूछा, दिया ऐसा जवाब, सन्‍न हुए


Last Updated:


RPF News- आरपीएफ यात्रियों को सुरक्षित सफर कराने के लिए मिर्जापुर रेलवे स्‍टेशन पर गश्‍त कर रही थी. उसी दौरान तीन नाबालिग प्‍लेटफार्म पर मिले. उनकी हालत देखकर जवान सन्‍न रह गए.

तीनों के पैरेंट्स से संपर्क किया जा रहा है.
प्रयागराज. प्रयागराज क्षेत्र के मिर्जापुर रेलवे स्‍टेशन में रात में आरपीएफ के जवान गश्‍त कर रहे थे. इसी दौरान वो प्‍लेटफार्म नंबर दो-तीन पर पहुंचे. यहां काफी अंधेरा था. तभी वहां पर जवानों की नजर दो लड़कों और एक लड़की पर पड़ी. ये तीनों नाबालिग थे. उनकी हालत देखकर जवान भागकर पास गए और पूछताछ शुरू की. जवाब सुनकर जीआरपी के जवान हैरान रहे गए. इसके बाद अधिकारियों को इनकी सूचना दी. वे भी मौके पर आए और आवश्‍यक कार्रवाई की.

भारतीय रेलवे के अनुसार ऑपरेशन “नन्हें फ़रिश्ते” के तहत रेलवे सुरक्षा बल, पोस्ट मिर्जापुर की टीम द्वारा चाइल्ड लाइन मिर्जापुर के सहयोग से एक संयुक्त गश्ती अभियान चलाया गया. इस दौरान प्लेटफार्म संख्या 2-3 पर रात लगभग 22:30 बजे तीन नाबालिग बच्चे—दो लड़के ओर एक लड़की (रेलवे मेल सर्विस) आरएमएस कार्यालय के पास बैठे थे. ये तीनों डरे और सहमे हुए अवस्था में पाए गए. इनकी हालत देखकर आरपीएफ के जवानों को समझ में आ गया कि कुछ गड़बड़ है. इसके बाद भागकर तीनों के पास गए. पहले तो तीनों कुछ भी बोलने को तैयार नहीं थे. जवानों को देखकर और भी डर रहे थे. बहलाफुसला कर इनसे पूछताछ की गयी.

चाइल्ड लाइन मिर्जापुर के सुपरवाइजर दारा सिंह और केस वर्कर अमर दीप द्वारा सहानुभूतिपूर्वक तरीके से पूछताछ में बच्चों ने बताया कि वे अपने घर से भागकर आए हैं और इटारसी जाने की योजना बना रहे थे. इसके बाद बच्चों को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, मिर्जापुर लाया गया, जहां उन्हें भोजन और पानी देकर आराम से पूछताछ की गई. पूछताछ में बच्चों ने अपना नाम आपना नाम व पता, जिला – मिर्जापुर और भदोही बताया. आवश्‍यक कार्रवाई के बाद तीनों नाबालिग बच्चों को चाइल्ड लाइन मिर्जापुर के सुपरवाइजर दारा सिंह और केस वर्कर अमरजीत को सौंप दिया गया.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeuttar-pradesh

प्‍लेटफार्म पर अंधेरे में मिले दो लड़के-एक लड़की, हालत देखकर RPF के जवान सन्‍न



Source link

Leave a Comment