बेल्जियम के आगे मेहुल चोकसी का झूठ बेनकाब! भारत बोला – अब भी है भारतीय नागरिक, एंटीगुआ की नागरिकता का दावा गलत


Last Updated:

भारत सरकार ने बेल्जियम अदालत को बताया कि मेहुल चोकसी अब भी भारतीय नागरिक है और उनका एंटीगुआ की नागरिकता का दावा गलत है. दरअसल, चोकसी पर पंजाब नेशनल बैंक से 6,345 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है और उसके खिलाफ…और पढ़ें

चोकसी का झूठ बेनकाब! भारत बोला - अब भी है भारतीय नागरिक, एंटीगुआ की नागरिक गलतमेहुल चोकसी के खिलाफ भारत ने बेल्जियम को भेजे नए सबूत.
Mehul Choksi Extradition: देश के सबसे बड़े बैंक घोटालों में से एक के आरोपी और फरार हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी की मुश्किलें अब और बढ़ गई हैं. भारत सरकार ने बेल्जियम की अदालत में साफ कर दिया है कि चोकसी अब भी भारतीय नागरिक है और उसका एंटीगुआ की नागरिकता का दावा झूठा है. चोकसी पर पंजाब नेशनल बैंक से करीब 6,345 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है और सरकार लगातार उसकी भारत वापसी की कोशिश कर रही है.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत सरकार ने बेल्जियम की अदालत को साफ कहा है कि फरार हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी अब भी भारतीय नागरिक है और उस पर पंजाब नेशनल बैंक (PNB) से जुड़े 950 मिलियन डॉलर (लगभग 6,345 करोड़ रुपये) के घोटाले का मुकदमा चलना बाकी है. चोकसी का दावा है कि उसने 2017 में एंटीगुआ और बारबुडा की नागरिकता ले ली थी और 2018 में भारतीय नागरिकता छोड़ दी थी, लेकिन भारत सरकार ने इसे झूठा और भ्रामक बताया है.

मेहुल चोकसी की नागरिकता पर विवाद

सरकार का कहना है कि चोकसी ने भारतीय नागरिकता छोड़ने की प्रक्रिया कानूनी तरीके से पूरी नहीं की है. उसने अपना पासपोर्ट भी सही नियमों के अनुसार जमा नहीं किया और जब आवेदन किया तब वह पहले से ही भारत में वांछित अपराधी था. इस वजह से उसका नागरिकता छोड़ने का आवेदन मार्च 2019 में खारिज कर दिया गया था.

एंटीगुआ की नागरिकता भी खतरे में

भारतीय एजेंसियों ने बेल्जियम को यह भी जानकारी दी है कि चोकसी ने एंटीगुआ की नागरिकता पाने के लिए अपने आपराधिक मामलों को छिपाया था. एंटीगुआ के प्रधानमंत्री ने 2019 में चोकसी की नागरिकता रद्द करने का नोटिस जारी किया था, जिसे चोकसी ने कोर्ट में चुनौती दी हुई है.

घोटाले की जांच पूरी, मुकदमा बाकी

CBI और अन्य एजेंसियों ने बेल्जियम को बताया कि PNB घोटाले की जांच पूरी हो चुकी है और चार्जशीट भी दाखिल कर दी गई है. अदालत ने इस मामले में चोकसी समेत 26 आरोपियों के खिलाफ संज्ञान ले लिया है. लेकिन चोकसी के देश से फरार होने के कारण उनके खिलाफ मुकदमा अटका हुआ है.

बेल्जियम की जेल में बंद, जमानत से इनकार

65 वर्षीय चोकसी को इस साल अप्रैल में बेल्जियम के एंटवर्प में गिरफ्तार किया गया था और वह पिछले चार महीने से जेल में बंद हैं. उसने बेल्जियम की अदालतों से कई बार जमानत की कोशिश की, लेकिन हर बार उन्हें नाकामी मिली है.

भारत ने दी यूरोपीय स्टैंडर्ड वाली जेल की गारंटी

भारत सरकार ने बेल्जियम को आश्वासन दिया है कि अगर चोकसी को भारत लाया गया, तो उसे मुंबई की आर्थर रोड जेल के बैरक नंबर 12 में रखा जाएगा. वहां यूरोपीय स्टैंडर्ड के हिसाब से सभी सुविधाएं होंगी. यहां अखबार, टीवी, योग, ध्यान, लाइब्रेरी और डॉक्टर की सुविधा भी मिलेगी. सरकार ने यह भी भरोसा दिया है कि उसे अकेले (सॉलिटरी) कैद में नहीं रखा जाएगा.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homenation

चोकसी का झूठ बेनकाब! भारत बोला – अब भी है भारतीय नागरिक, एंटीगुआ की नागरिक गलत



Source link

Leave a Comment