नंबर-5 पर क्‍यों खेल रहे संजू? दिग्‍गज बैटर ने टीम चयन पर उठाए सवाल, बोले- ऐसी टीम वर्ल्‍ड कप नहीं जीत सकती


Last Updated:

Sanju Samson News: कृष्णमाचारी श्रीकांत ने संजू सैमसन को नंबर-5 पर बैटिंग कराने और टीम चयन नीति पर सवाल उठाए. उन्‍होंने दावा किया कि इस टीम से भारत एशिया कप तो जीत सकता है लेकिन टी20 वर्ल्‍ड कप जीतना संभव नहीं …और पढ़ें

नंबर-5 पर क्‍यों खेल रहे संजू सैमसन? दिग्‍गज बैटर ने टीम चयन पर उठाए सवालअब भारत को पाकिस्‍तान से सन्‍डे को मैच खेलाना है. (File Photo)
नई दिल्‍ली. आमतौर पर टॉप ऑर्डर में बैटिंग करने वाले संजू सैमसन को एशिया कप में नंबर-5 पर मौका दिया गया है ताकि श्रेयस अय्यर टीम में फिट हो सकें. यह कहना है पूर्व भारतीय क्रिकेटर कृष्णमाचारी श्रीकांत का. उनका मानना है कि नंबर पांच पर खेलते हुए सैमसन ने अब तक केवल 62 रन बनाए हैं और उनका औसत महज 20.62 रहा है. वहीं, ओपनिंग करते थे उन्‍होंने 11 पारियों में तीन शतक समेत 522 रन बनाए थे और वो भी 32.63 की औसत से. श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “संजू इस पोजीशन पर ज्यादा खेले नहीं हैं और उन्हें यहां नहीं खेलना चाहिए. इससे उनका आत्मविश्वास टूटेगा. मैं संजू को साफ चेतावनी दूंगा कि ये उनका आखिरी मौका है. अगर अगले दो-तीन मैचों में रन नहीं आए, तो उनकी जगह श्रेयस अय्यर टीम में होंगे.”

‘फिनिशर के रोल के लिए तो हार्दिक-दुबे’
श्रीकांत ने यह भी सवाल उठाया कि आखिर सैमसन को मिडिल ऑर्डर में खिलाने का प्लान क्या है. उन्होंने कहा, “क्या उन्हें फिनिशर के तौर पर देखा जा रहा है? नहीं. वह रोल तो हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे का है. ऐसे में सैमसन को पांचवें नंबर पर खिलाकर आप उन्हें दबाव में डाल रहे हैं. एशिया कप में ठीक है, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में यह रणनीति सफल नहीं होगी. आपने सैमसन को जितेश शर्मा पर तरजीह दी है, पर आगे यह कितनी सही साबित होगी, कहना मुश्किल है.”

‘वर्ल्‍ड कप में फ्लॉप होगी ये टीम’
सिर्फ संजू सैमसन ही नहीं, श्रीकांत ने पूरी टीम की चयन नीति पर भी सवाल उठाए. उन्होंने साफ कहा कि यह टीम एशिया कप जीत सकती है, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप जीतना लगभग नामुमकिन है. “यह वही टीम है जिसे आप वर्ल्ड कप के लिए तैयार कर रहे हैं? मुश्किल से छह महीने बचे हैं और चयनकर्ता पीछे चले गए हैं. अक्षर पटेल से उपकप्तानी ले ली गई, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हर्षित राणा को कैसे जगह मिली, यह भी सवाल है. आईपीएल को सिलेक्शन का पैमाना माना जाता है, पर इस बार पुरानी परफॉर्मेंस को देखा गया है.”

authorimg

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें

homecricket

नंबर-5 पर क्‍यों खेल रहे संजू सैमसन? दिग्‍गज बैटर ने टीम चयन पर उठाए सवाल



Source link

Leave a Comment