CM मोहन यादव का आज का मेगा शेड्यूल, उपराष्ट्रपति के शपथ समारोह से लेकर मंदसौर तक दौरा


MP LIVE. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आज का दिन बेहद व्यस्त रहने वाला है. सुबह राजधानी दिल्ली से लेकर शाम को भोपाल लौटने तक उनका शेड्यूल लगातार कार्यक्रमों से भरा है.

सुबह दिल्ली में कार्यक्रम

नई दिल्ली में रात्रि विश्राम के बाद सीएम मोहन यादव सुबह 10 बजे राष्ट्रपति भवन जाएंगे, जहां वे नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. इसके बाद वे सुबह 11.30 बजे दिल्ली से इंदौर के लिए रवाना होंगे.

दोपहर झाबुआ में लाड़ली बहना योजना

सीएम यादव 12.50 बजे इंदौर से झाबुआ जिले के पेटलावद पहुंचेंगे. यहां वे 1.20 बजे प्रदेश की लोकप्रिय लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत सितंबर 2025 की राशि का वितरण करेंगे.

रतलाम में आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा

इसके बाद दोपहर 3 बजे पेटलावद से रतलाम जिले के सैलाना जाएंगे. यहां वे प्राकृतिक आपदा से प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे और हालात का जायजा लेंगे.

मंदसौर में स्थानीय कार्यक्रम

रतलाम दौरे के बाद सीएम शाम 4.10 बजे सैलाना से मंदसौर जिले के गांधी सागर जाएंगे. यहां मध्यप्रदेश टूरिज्म (MPT) की टेंट सिटी में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे.

शाम को भोपाल वापसी

कार्यक्रमों की श्रृंखला पूरी करने के बाद सीएम मोहन यादव शाम 6.35 बजे भोपाल लौटेंगे. इसके बाद वे शाम 7.30 बजे सीएम हाउस के समत्व भवन में बैठक लेंगे.

September 12, 2025 08:34 IST

एमपी सरकार पर बढ़ते कर्ज को लेकर जीतू पटवारी ने उठाए सवाल

एमपी सरकार पर बढ़ते कर्ज को लेकर कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कर्ज चार लाख करोड़ रुपये से अधिक हो चुका है. इसके कारण जनता कर्ज के बोझ तले दबी हुई है. सरकार को ब्याज चुकाने के लिए भी कर्ज लेना पड़ रहा है. बीते 162 दिनों में सरकार ने 25,000 करोड़ रुपये का कर्ज लिया है. इससे प्रति व्यक्ति कर्ज की राशि लगभग 54,375 रुपये हो चुकी है.

September 12, 2025 08:23 IST

डायमंड कार डेकोरेशन की दुकान पर तोड़फोड़ का मामला

शाजापुर के मुख्य मार्ग पर स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास डायमंड कार डेकोरेशन की दुकान पर एक युवक ने तोड़फोड़ का प्रयास किया. कार में सवार युवकों ने दुकान के शटर और सामान पर लात-घूंसे मारे और इस पूरी घटना का वीडियो अपने मोबाइल से रिकॉर्ड किया. घटना के समय दुकान बंद थी. इस पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आ गया है. दुकान मालिक ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

September 12, 2025 07:40 IST

प्लॉट के नाम पर ठगी का मामला

जिला अदालत ने प्लॉट के नाम पर ठगी करने के आरोपी को सजा सुनाई है. चार चतुर एसोसिएट्स के अजय जादोन को 3 साल की सजा दी गई है. अदालत ने आरोपी पर 20000 का जुर्माना भी लगाया है. अजय जादोन ने प्रीति सिंह को फर्जी प्लॉट बेचकर 10 लाख रुपए ठगे थे. इस मामले में पड़ाव थाने में धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज हुई थी.

September 12, 2025 07:36 IST

प्याज के दाम फिर धड़ाम

प्याज के दाम फिर से गिर गए हैं। मंडी में प्याज की कीमत ₹4 प्रति किलो तक पहुंच चुकी है, जिससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है. किसानों को उम्मीद थी कि प्याज के दाम 15 से 20 रुपए प्रति किलो तक पहुंचेंगे, मगर ऐसा नहीं हो पाया. उनकी लागत भी पूरी नहीं निकल पाई है. अच्छे दाम की उम्मीद में किसानों ने 6 से 8 महीने तक प्याज को रोक कर रखा था, लेकिन अब उन्हें निराशा का सामना करना पड़ रहा है. जिले में 7 हजार हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में प्याज की बुवाई हुई है, फिर भी किसानों को उचित दाम नहीं मिल पा रहे हैं.

September 12, 2025 07:35 IST

बिजली कर्मियों से मारपीट की घटना

बिजली कर्मियों से मारपीट की घटना में फॉल्ट सुधारने गए कर्मचारियों पर हमला हुआ. इस दौरान JE संदीप हल्कार और हमेंद्र तिवारी से मारपीट की गई. यह घटना बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के मोती झील में हुई. महेश सिकरवार और पिंटू भदोरिया पर इस मारपीट का आरोप है. बहोड़ापुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है.

September 12, 2025 07:34 IST

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज शिवपुरी में होंगे

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज शिवपुरी में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. वे ला कॉलेज के भूमिपूजन और पीजी कॉलेज की नई बिल्डिंग के लोकार्पण समारोह में शामिल होंगे. इसके अलावा, सिंधिया कई अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे. शिवपुरी में उनकी उपस्थिति से स्थानीय विकास परियोजनाओं को गति मिलने की संभावना है. इन कार्यक्रमों के माध्यम से शिक्षा और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में महत्वपूर्ण सुधार की उम्मीद की जा रही है.

September 12, 2025 07:33 IST

आनंद हत्याकांड का खुलासा, दोस्त ने की थी हत्या

आनंद हत्याकांड का खुलासा हुआ है जिसमें दोस्त संदीप वाल्मीकि ने आनंद की हत्या की थी. चोरी के माल के बंटवारे को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था. बहोड़ापुर पुलिस ने आरोपी संदीप को उत्तर प्रदेश से पकड़ा. आनंद की हत्या के बाद संदीप वाराणसी पहुंच गया था. पिछले सप्ताह लक्ष्मण तलैया में आनंद की हत्या हुई थी. आरोपी संदीप को आज यूपी से ग्वालियर लाएगी पुलिस.

September 12, 2025 07:29 IST

नही थम रही घंटा चोरी की वारदात

भितरवार के खेड़ापति मंदिर में घंटा चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. हाल ही में मंदिर से पीतल के दो कीमती घंटे चोरी हो गए. इस चोरी की घटना से मंदिर के पुजारी बेहद चिंतित हैं. उन्होंने तुरंत पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस अब चोरों को पकड़ने की कोशिश में जुट गई है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. पुजारी के अनुसार, ये घंटे मंदिर की धरोहर हैं और इन्हें चुराना बेहद दुखद है. स्थानीय लोग भी इस घटना से नाराज हैं और उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है.



Source link

Leave a Comment