पंजाब किंग्स के दिग्गज ऑलराउंडर का संन्यास का ऐलान, मैं टीम को निराश कर रहा था…


Last Updated:

Glenn Maxwell Announces Retirement: ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है.

ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है.

हाइलाइट्स

  • ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया.
  • ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर ने कहा- टी20 क्रिकेट खेलता रहूंगा.
  • आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए खेले मैक्सवेल.

Glenn Maxwell Announces Retirement: ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. मैक्सवेल ने अपने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा, ‘मैंने चैंपियंस ट्रॉफी के शुरुआती मैचों के बाद यह निर्णय लिया. मुझे लग रहा था कि मैं टीम को निराश कर रहा हूं.’ 36 वर्षीय मैक्सवेल आईपीएल 2025 के शुरुआती दौर में पंजाब किंग्स टीम के साथ थे. भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच वे ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे. मैक्सवेल इसके बाद आईपीएल में खेलने के लिए भारत नहीं आए हैं.

ग्लेन मैक्सवेल के प्रदर्शन में पिछले कई महीने में गिरावट आई है. वे अपनी छवि के मुताबिक नहीं खेल पा रहे हैं. उनके संन्यास की भी यही वजह है. मैक्सवेल ने कहा, ‘ मैंने यह फैसला 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ हार के बाद लिया था. मैक्सवेल अपने 13 साल के वनडे करियर में 149 मैच खेले. उन्होंने इन मैचों में 126.70 की स्ट्राइक रेट के साथ 3990 रन बनाए और 77 विकेट लिए.

authorimg

विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editor

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homecricket

पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर का संन्यास का ऐलान, मैं टीम को निराश कर रहा था…



Source link

Leave a Comment