Last Updated:
आईपीएल 2025 के फिनाले में आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला होगा. शाहरुख खान का पुराना बयान वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने विराट कोहली का किरदार निभाने की इच्छा जताई थी, जिसपर अनुष्का शर्मा खुद को रिएक्ट क…और पढ़ें
आईपीएल फिनाले से पहले शाहरुख खान का विराट को लेकर बयान फिर वायरल हो रहा है.
हाइलाइट्स
- शाहरुख ने विराट कोहली का किरदार निभाने की इच्छा जताई.
- अनुष्का शर्मा ने दिया था ये जवाब.
- शाहरुख की फिल्म ‘किंग’ में उनकी बेटी सुहाना भी नजर आएंगी.
नई दिल्ली. आईपीएल 2025 का फिनाले आज है. विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और प्रीति जिंटा की पंजाब किंग्स के बीच में एक बार फिर से दमदार मुकाबला देखा जाएगा. दोनों टीमों के फैंस अपनी-अपनी टीम को चीयर करने के लिए तैयार हैं. लेकिन फिनाले से पहले बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान का एक पुराना बयान वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने किंग कोहली को लेकर ऐसी बात की थी, जिसपर अनुष्का शर्मा खुद को जवाब देने से रोक नहीं सकीं.
शाहरुख खान को ऐसे ही नहीं किंग खान कहा जाता है. उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से सभी को प्रूव किया है. वो एक्शन, रोमांस, कॉमेडी, थ्रिलर हर तरह की फिल्मों में काम कर चुके हैं. उनके पास जो भी फिल्म आती है वो उस किरदार में खुद को पूरी तरह से ढाल लेते हैं. शाहरुख खान स्पोर्ट्स ड्रामा भी कर चुके हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं फिल्मों में विराट कोहली का किरदार निभाना चाहते हैं.
2017 में शाहरुख ने जताई थी इच्छा
2017 में ‘जब हैरी मेट सेजल’ के प्रोमोशनल इवेंट में जब SRK से पूछा गया कि अगर उन्हें किसी क्रिकेटर का रोल निभाना हो तो वे किसे चुनेंगे. उन्होंने बिना हिचकिचाहट जवाब दिया – ‘विराट कोहली’ . शाहरुख ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘मैं कोहली की तरह पागलपन और जुनून से भरा खिलाड़ी बनना चाहूंगा. उनकी एनर्जी और दबाव में शानदार प्रदर्शन करने की क्षमता मुझे हैरान करती है.’
ये भी पढ़ें: पहली नजर में एक्ट्रेस पर दिल हार बैठा था क्रिकेटर, कई साल तक बेले पापड़, IPL ने बना दी जोड़ी
शाहरुख की बात सुन जब तपाक से बोलीं अनुष्का शर्मा
यह सुनकर फिल्म की हीरोइन और तब विराट कोहली की गर्लफ्रेंड रहीं अनुष्का शर्मा ने मजेदार अंदाज में जवाब दिया. उन्होंने कहा, ‘लेकिन आपको दाढ़ी तो बढ़ानी पड़ेगी.’ इस पर SRK ने अपने अंदाज में जवाब दिया, टपर मैंने ‘हैरी मेट सेजल’ में दाढ़ी रखी थी न! मैं तो बिल्कुल विराट कोहली जैसा लग रहा था.’इस जवाब ने पूरे इवेंट में मौजूद फैंस को ठहाके लगवा दिए.
किंग में नजर आएंगे किंग खान
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान जल्द ही फिल्म ‘किंग’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ बेटी सुहाना खान नजर आने वाली हैं. शाहरुख की इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. ये फिल्म अगले साल तक सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें