Last Updated:
आईपीएल 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने आरसीबी के ओपनर फिल सॉल्ट का शानदार कैच पकड़ा, जिससे टीम को महत्वपूर्ण सफलता मिली. सॉल्ट 9 गेंदों पर 16 रन बनाकर खेल रहे थे.
श्रेयस अय्यर ने आरसीबी के ओपनर फिल साल्ट का पकड़ा जबरदस्त कैच
नई दिल्ली. पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ओपनर विस्फोटक फिल सॉल्ट का कैच पकड़कर जोरदार जश्न मनाया. इस खास विकेट को लेकर अपनी टीम को महत्वपूर्ण शुरुआती सफलता दिलाई. यह पल मैच के दूसरे ओवर में आया जब सॉल्ट ने एक शॉट मिस किया और मिड-ऑफ पर अय्यर के हाथों में कैच थमा दिया. आरसीबी काये ओपनर 9 गेंदों पर 16 रन बनाकर खतरनाक दिख रहा था लेकिन पीछे दौड़ लगाते हुए कप्तान ने लाजवाब कैच लपका.
पीबीकेएस के कप्तान ने जिस तरह से विकेट मिलने का जश्न मनाया वो गजब था. यह भावनाओं का विस्फोट था, जो इस बड़े मंच पर विकेट की अहमियत को दर्शाता है. साल्ट का मारा गया शॉट भले ही हवा में काफी देर रहा लेकिन इसे पकड़ना इतना आसान नहीं था. श्रेयस अय्यर ने पीछे संभलकर दौड़ लगाई और नजरें बॉल पर बनाए रखी. इसके बाद जब गेंद के नीचे पहुंचे तो बेहद सावधानी से इसे पकड़ा और फिर शुरू हुआ इसका जश्न. फिल साल्ट की विकेट मिलने की वजह से पंजाब ने आरसीबी को तूफानी शुरुआत करने से रोक लिया.
Salt out from 16runs from 9 balls
Brilliant catch by Shreyas 🔥#IplFinal #RCBvPBKS #ShreyasIyer pic.twitter.com/2kBxDKAIv3
— Shreyas Iyer 143 (@ShreyasIyer143) June 3, 2025