अनुष्का शर्मा ने जब-जब किए ये 2 टोटके, तब-तब चमकी विराट कोहली की किस्मत, IPL में भी तो वही हुआ


नई दिल्ली. 18 साल के लंबे इंतजार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने आखिरकार अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीत ली. विराट कोहली यूं तो इन 17 सालों में देश के लिए कई ट्रॉफी लेकर आए, लेकिन IPL ट्रॉफी के जीतने सपना अब जाकर पूरा हुआ. मैदान में जीत को करीब से देख रहे थे. मैच खत्म होने में 3 गेंदे बची थी. मैदान में विराट के नाम की जयघोष हो रही थी. एक तरफ लोगों का प्यार और दूसरी तरफ 17 साल पुराना सपना पूरा हुआ तो खुद को किंग कोहली खुद को रोक नहीं पाए. इस दौरान उनकी लेडी लक भी उनके साथ दिखी. विराट के लिए ये बड़ा दिन था और अनुष्का शर्मा का उनके लिए साथ भी बड़ा था. अनुष्का ने फिर 2 ‘टोटके’ किए और विराट की किस्मत फिर चमक उठी.

विराट कोहली ने मैदान में इस ट्रॉफी के लिए 18 सालों से मेहनत कर रहे थे और पिछले 11 सालों से अनुष्का शर्मा भी उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी थीं. इस बात को खुद जीत के बाद किंग कोहली ने स्वीकार किया. विराट की एक ही जर्सी…एक ही जुनून…एक ही मिशन को अनुष्का ने करीब से देखा. फैन से गर्लफ्रेंड और फिर पत्नी बनकर अनुष्का हमेशा क्रिकेटर के साथ रहीं.

अनुष्का के लिए भी खास है ये जीत

जीत के बाद विराट कोहली ने कहा, ‘हमें हारते हुए देखना… आपका जीवन साथी आपके खेलने के लिए क्या करता है – त्याग, प्रतिबद्धता और हर मुश्किल समय में आपका साथ देना… यह कुछ ऐसा है जिसे आप शब्दों में बयां नहीं कर सकते. जब आप पेशेवर रूप से खेलते हैं, तभी आप पर्दे के पीछे होने वाली कई चीजों को समझ पाते हैं और वे किन परिस्थितियों से गुजरते हैं… अनुष्का भावनात्मक रूप से जिस दौर से गुजरी है… मुझे उदास और निराश देखना, मैचों में आना, बैंगलोर से इतना जुड़ा होना और आरसीबी के साथ हमेशा बने रहना… यह उसके लिए बहुत खास है, और उसे इस पर बहुत गर्व होगा… शुक्रिया.’

काम आए अनुष्का के दोनों टोटके

अनुष्का शर्मा ईश्वर पर काफी विश्वास करती हैं और इस बात को उन्होंने देश के अलग-अलग धार्मिक स्थलों पर जाकर साबित भी किया है. हर बड़े मैच से पहले दोनों साथ में ईश्वर का आशार्वाद लेना नहीं भूलते. आरसीबी के क्वालीफायर मैच से पहले भी अनुष्का पति विराट कोहली के साथ हनुमानगढ़ी पहुंची थीं. वहीं, दूसरा अनुष्का की व्हाइट शर्ट. अनुष्का ने आईपीएल 2025 क्वालीफायर 1 में व्हाइट शर्ट पहनी थी और उस दिन आरसीबी जीत गई थी. फाइनल में भी अनुष्का ने व्हाइट शर्ट और डेनिम पैंट्स में नजर आईं और विराट कोहली का सपना पूरा हो गया.

अनुष्का IPL के दोनों बड़े मैंच में व्हाइट शर्ट पहनकर पहुंचीं.

बड़े मैच से पहले कब-कब मंदिर पहुंचे अनुष्का-विराट

2019 वर्ल्ड कप से पहले – त्र्यंबकेश्वर मंदिर, नासिक
मई 2019 में ODI वर्ल्ड कप से पहले, विराट कोहली ने अनुष्का के साथ त्र्यंबकेश्वर मंदिर (नासिक) में पूजा की.

2021 में आईपीएल से पहले तिरुपति बालाजी मंदिर, आंध्र प्रदेश
मार्च 2021 में अनुष्का और विराट ने तिरुपति बालाजी मंदिर के दर्शन किए. माना जाता है कि वे IPL और पर्सनल लाइफ में सफलता के लिए आशीर्वाद लेने गए थे.

2022 T20 वर्ल्ड कप से पहले-सिद्धिविनायक मंदिर, मुंबई
अक्टूबर 2022 में T20 वर्ल्ड कप से पहले, अनुष्का और विराट ने मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन किए. इस दौरान विराट ने गणपति से भारत की जीत के लिए आशीर्वाद मांगा.

2023 में T20 वर्ल्ड कप से पहले प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद, वृंदावन
2023 विश्व कप के दौरान विराट और अनुष्का ने प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लिया.इस दौरान महाराज ने कोहली को ‘दिव्य शक्ति’ का आशीष दिया. यह मुलाकात विश्व कप फाइनल (19 नवंबर) से ठीक पहले हुई थी, जहां विराट ने शानदार प्रदर्शन किया.

2023 वर्ल्ड कप से पहले- महाकालेश्वर मंदिर, उज्जैन
अक्टूबर 2023 में ODI वर्ल्ड कप से पहले, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की. हालांकि, ये वर्ल्ड कप भारत जीत नहीं पाया था.

2024 IPL क्वालीफायर मैच से हनुमानगढ़ी, अयोध्या
आरसीबी के क्वालीफायर मैच से पहले भी अनुष्का पति विराट कोहली के साथ हनुमानगढ़ी पहुंची थीं. इस दौरान दोनों ने रामलला व बजरंगबली का दर्शन पूजन किया.



Source link

Leave a Comment