Team India Schedule After IPL: आईपीएल हुआ खत्म…टीम इंडिया करेगी अब इस देश का दौरा, नए कैप्टन की कप्तानी में खेली जाएगी सीरीज, नोट कर लिजिए डेट और टाइमिंग


नई दिल्ली. रजत पाटीदार की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के चैंपियन बनने के साथ आईपीएल का 18वां सीजन खत्म हो गया. भारतीय टीम का अगला दौरा अब इंग्लैंड का है. इस टूर पर टीम इंडिया मेजबानों के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. भारत के इंग्लैंड दौरे का आगाज 20 जून से होने जा रहा है. सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 31 जुलाई को खेला जाएगा. बीसीसीआई ने इस टूर के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. शुभमन गिल सीरीज में टीम इंडिया के नए कप्तान होंगे.

विराट कोहली और रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. दोनों ने मई में एक स्प्ताह के भीतर टेस्ट से संन्यास का ऐलान किया. इंग्लैंड दौरे पर विकेटकीपर ऋषभ पंत को उप कप्तान बनाया गया है. 18 सदस्यीय टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद साई सुदर्शन और करुण नायर को जगह मिली है. शार्दुल ठाकुर भी वापसी करने में सफल रहे हैं. अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है. शमी पूरी तरह फिट नहीं हैं.बैटर देवदत्त पडिक्कल और सरफराज खान को टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया है. ये दोनों भारत के पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम का हिस्सा थे.

समझदार और जज्बे वाला कप्तान… नए ‘कैप्टन कूल’ के तौर पर उभरे श्रेयस अय्यर, ‘चिट मिल’ जैसी कोई चीज नहीं

इंडिया टूर ऑफ इंग्लैंड 2025 शेड्यूल
20 जून, पहला टेस्ट, हेडिंग्ले लीड्स, दोपहर 3:30 बजे से
02 जुलाई, दूसरा टेस्ट, एजबेस्टन बर्मिंघम, दोपहर 3:30 बजे से
10 जुलाई, तीसरा टेस्ट, लाडर्स क्रिकेट ग्राउंड लंदन, दोपहर 3:30 बजे से
23 जुलाई, चौथा टेस्ट, ओल्ड ट्रेफर्ड मैनचेस्टर, दोपहर 3:30 बजे से
31 जुलाई, पांचवां टेस्ट, केनिंग्टन ओवल, दोपहर 3:30 बजे से

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड लाइव मैच का लुत्फ आप टीवी पर सोनी टीवी नेटवर्क पर उठा सकते हैं जबकि लाइव स्ट्रमिंग जियोस्टार पर होगी.

भारतीय स्क्वॉड इंग्लैंड टूर: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.



Source link

Leave a Comment