Last Updated:
विराट कोहली का आईपीएल जीतने का सपना सच हुआ, RCB ने 2025 में PBKS को छह रनों से हराया. कोहली ने 18 साल बाद फैंस का धन्यवाद किया और कप्तान रजत पाटीदार की तारीफ की.
आईपीएल ट्रॉफी जीतने के बाद विराट कोहली ने ड्रेसिंग रूम में रजत पाटीदार की जमकर की तारीफ
हाइलाइट्स
- RCB ने 2025 में PBKS को हराकर पहली बार आईपीएल जीता.
- विराट कोहली ने 18 साल बाद फैंस का धन्यवाद किया.
- कप्तान रजत पाटीदार की यात्रा कोहली ने असाधारण बताई.
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग को जीतने का विराट कोहली का सपना आखिरकार सच हो गया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) 2025 ने आईपीएल फाइनल में पंजाब किंग्स (PBKS) को छह रनों से हराया. कोहली ने 18 साल तक इस पल का इंतजार किया और जब यह लम्हा आया तो वह अपनी भावनाओं को रोक नहीं पाए. RCB आईपीएल की सबसे बड़ी ब्रांड्स में से एक है और इसका श्रेय उन वफादार फैंस को भी जाता है.
RCB की पहली आईपीएल जीत के बाद कोहली ने फैंस का धन्यवाद करना नहीं भूला. इस अनुभवी खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर एक भावुक नोट लिखा और उन प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने 18 साल तक धैर्यपूर्वक RCB को कप उठाते देखने का इंतजार किया.