Last Updated:
विराट कोहली की टीम RCB ने IPL 2025 जीता. विराट की बहन भावना ने बधाई दी, पर कुछ ने रिश्ते पर सवाल उठाए. विराट की बहन ने सोशल मीडिया यूजर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया.
विराट की बहन ने ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया.
हाइलाइट्स
- विराट की बहन भावना ने जीत पर पोस्ट किया.
- भावना के पोस्ट पर रिश्ते पर सवाल उठे.
- भावना ने प्यार भरे जवाब से आलोचना का सामना किया.
नई दिल्ली. मंगलवार को आईपीएल 2025 में 18 साल के लंबे इंतजार के बाद विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने जीत हासिल की. आईपीएल में विराट कोहली की पहली जीत से देशभर में जश्न का माहौल था, लेकिन सबसे ज्यादा मैच के बाद मैदान पर दिखी विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की केमिस्ट्री ने सुर्खियां बटोरीं. इस बीच सोशल मीडिया पर कई ऐसे लोग भी हैं जिनका मानना है कि विराट कोहली ने अपनी जीत के बाद परिवार और बहन को साइड लाइन कर दिया.
विराट की बहन का पोस्ट
विराट कोहली की बहन भावना का पोस्ट
उन्होंने आगे लिखा, ‘हम आपकी विनम्रता और लाखों फैंस के प्रति आभार व्यक्त नहीं कर सकते जो अच्छे और बुरे समय में RCB के साथ थे. यह जीत हर किसी की व्यक्तिगत जीत है. आपके आंसू उन सभी की आंखों में महसूस किए गए जो आपसे प्यार करते हैं. हम सब आपके साथ रोए क्योंकि आप, मेरे छोटे वीरू, भगवान के चुने हुए हैं जो हर किसी में इतनी खुशी और प्रेरणा लाते हैं. कोई स्वर्ग से आपकी सफलता देखकर मुस्कुरा रहा होगा. अपने बेटे पर गर्व महसूस कर रहे होंगे’.
भावना ने ट्रोल्स को दिया जवाब
भावना ने कमेंट के रिप्लाई पर लिखा, ‘भगवान आपको धैर्य दे ताकि आप समझ सकें कि प्यार कई तरीकों से मौजूद हो सकता है, जिसे दुनिया को दिखाने की जरूरत नहीं होती, लेकिन वह फिर भी वहां होता है, जैसे सर्वशक्तिमान के लिए प्यार. आशा है कि आपके जीवन में पर्याप्त प्यार हो, कोई असुरक्षा नहीं, केवल सच्चे रिश्ते जो किसी मान्यता की आवश्यकता नहीं रखते. भगवान आपका भला करे.’