Last Updated:
Afghanistan beat Pakistan: अफगानिस्तान ने त्रिकोणीय टी-20 सीरीज में लगातार दूसरी जीत दर्ज की. मंगलवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए चौथे मैच में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 30 रनों से मात दी.

शारजाह: यूएई में खेली जा रही त्रिकोणीय सीरीज के चौथे मैच में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 18 रन से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्तान ने सदिकल्लाह अटल और इब्राहिम जादरान के शानदार अर्धशतकों और 113 रनों की दमदार साझेदारी के बूते पांच विकेट पर 169 रन बनाए. सलमान आगा की अगुआई वाली पाकिस्तानी टीम अपना अगला मुकाबला बुधवार को मेजबान यूएई के खिलाफ इसी मैदान पर खेलेगी.
फिरकी के फेर में फंसी पाकिस्तान
जवाब में पाकिस्तानी टीम नौ विकेट खोकर 151 रन ही बना पाई. चार ओवर के भीतर-भीतर पाकिस्तान के दोनों ओपनर्स पवेलियन लौट चुके थे. अफगानिस्तान के लिए फजलक फारुखी, राशिद खान, नूर अहमद और मोहम्मद नबी सभी ने दो-दो विकेट लिए. अफगानिस्तान ने एकबार फिर साबित कर दिया कि एशिया कप में उनकी गेंदबाजी अच्छे-अच्छे बैटिंग ऑर्डर को ध्वस्त रखने की काबिलियत रखती है.