Live now
Last Updated:
Delhi Yamuna Flood News, Weather Update: दिल्ली में यमुना लगातार खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. मौसम विभाग ने 7 सितंबर तक पूरे एनसीआर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली-NCR में बारिश से हालात बिगड़े.
इस बीच, मंगलवार रात बहादुरगढ़ की मुंगेशपुर ड्रेन टूटने से नजफगढ़ और झरोदा कलां में पानी घुस गया. हालात बिगड़ने पर पुलिस और एनडीआरएफ की मदद से 2000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला गया. बच्चों को कंधे पर उठाकर जवानों ने सुरक्षित जगह पहुंचाया. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है और उन्होंने हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी से इस पर चर्चा की है.
- नोएडा-गुरुग्राम समेत पूरे एनसीआर में अगले एक हफ्ते तक बारिश का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने 4 और 5 सितंबर को ‘थंडरस्टॉर्म विद रेन’ और 6-7 सितंबर को गरज-चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. बारिश से वायु गुणवत्ता सुधरी है. अय्यनागर का AQI 37 और बवाना का 39 दर्ज हुआ, जबकि कुछ जगह जैसे नॉर्थ कैंपस (197) पर हवा खराब पाई गई.
- पंजाब में बाढ़ की स्थिति 1988 के बाद सबसे भयंकर बताई जा रही है. सभी 23 जिलों में तबाही हुई है और अब तक 30 लोगों की जान जा चुकी है. 3.5 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. नंगल के पास सतलुज में पानी छोड़े जाने से निचले गांवों को अलर्ट पर रखा गया है.
- हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश और भूस्खलन से 340 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. मंडी और कुल्लू में नए भूस्खलनों ने जानलेवा रूप लिया है. राज्य सरकार ने 7 सितंबर तक सभी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए हैं. 1160 से ज्यादा सड़कें बंद हैं और नुकसान 3500 करोड़ रुपये से ऊपर पहुंच चुका है.
- राजस्थान के कोटा और जयपुर में भीषण जलभराव हुआ है. कोटा-मुंबई रेलमार्ग बाधित हुआ और 9 ट्रेनें रोक दी गईं. जयपुर के एसएमएस अस्पताल और कई मंदिरों में पानी भर गया.
- हरियाणा के अंबाला में सरकारी दफ्तरों और थानों तक में पानी घुस गया है. स्कूल बंद कर दिए गए हैं और प्रशासन ने आपात प्रोटोकॉल लागू किया है.
पीएमओ कर रहा मॉनिटरिंग
प्रधानमंत्री कार्यालय ने राज्यों की स्थिति पर रिपोर्ट मांगी है और बचाव कार्यों की निगरानी हो रही है. एनडीआरएफ, सेना और स्थानीय प्रशासन राहत कार्यों में जुटे हैं. दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश का सिलसिला अगले दिनों तक जारी रहने की संभावना है, जिससे बाढ़ और भूस्खलन का खतरा बना हुआ है.
September 3, 2025 20:22 IST
Delhi Flood News LIVE: दिल्ली में यमुना का नया पूर्वानुमान, 4 सितंबर सुबह 8 बजे तक 207.48 मीटर पहुंचेगा
दिल्ली में यमुना का जलस्तर लगातार चिंता बढ़ा रहा है. ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक 4 सितंबर की सुबह 8 बजे तक नदी का स्तर 207.48 मीटर तक पहुंच सकता है. यह खतरे के निशान से ऊपर है. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि इसके बाद धीरे-धीरे जलस्तर में गिरावट आ सकती है. फिलहाल निचले इलाकों में अलर्ट जारी है और प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर रख रहा है. राहत और बचाव टीमें तैयार हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके.
September 3, 2025 19:58 IST
दिल्ली में यमुना का कहर LIVE: निचले इलाकों में पानी घुसा, लोग आश्रय स्थलों में मजबूर
यमुना का जलस्तर बुधवार को 207 मीटर से ऊपर पहुंच गया. बढ़ते पानी ने दिल्ली के निचले इलाकों को डुबो दिया है. मजनू का टीला, मदनपुर खादर और बदरपुर में लोग अब अस्थायी शिविरों में रह रहे हैं. लोहे का रेलवे पुल बंद कर दिया गया है और हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. मजनू का टीला बाजार पानी में डूब गया. दुकानदार अनुप थापा ने बताया कि दुकान का सामान खराब हो गया और मरम्मत का खर्च उठाना पड़ेगा. वहीं, निवासी तायरा ने कहा कि महिलाएं शौचालय की कमी से जूझ रही हैं.
कारें, बाइक और फर्नीचर पानी में डूबे पड़े हैं. मोनेस्ट्री मार्केट के दुकानदार सचिन यादव ने कहा कि दुकान बंद होने से आमदनी रुक गई है. यमुना बाजार के रोहित कुमार बोले, “महीना शुरू होते ही कमाई खत्म हो गई.” बदरपुर में कई घर पानी में डूबे हैं और लोग असहाय होकर सब कुछ बर्बाद होते देख रहे हैं. (PTI)
September 3, 2025 19:58 IST
Jammu Floods LIVE: अखनूर सेक्टर में बीएसएफ का हेलीकॉप्टर रेस्क्यू, 45 लोग सुरक्षित निकाले
जम्मू के अखनूर सेक्टर में बीएसएफ ने बुधवार को साहसिक अभियान चलाकर बाढ़ में फंसे 45 लोगों की जान बचाई. इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. अधिकारियों के मुताबिक, चेनाब नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से गर्खल इलाके के फथू कोटली गांव में पानी घुस गया था. पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें गांव तक नहीं पहुंच पाईं, जिसके बाद बीएसएफ को हेलीकॉप्टर रेस्क्यू के लिए बुलाया गया.
वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. बीएसएफ के हेलीकॉप्टर ने खराब मौसम के बावजूद तीन उड़ानें भरकर सभी फंसे लोगों को सुरक्षित निकाल लिया. अधिकारियों ने बताया कि सभी नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है और फिलहाल स्थिति पर नजर रखी जा रही है.
September 3, 2025 19:54 IST
Delhi Flood LIVE: यमुना खतरे के निशान से ऊपर, NDRF की 5 टीमें अलर्ट पर
दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात पर एनडीआरएफ के डीआईजी मोहसेन शाहेदी ने कहा कि पिछले हफ्ते हिमालयी क्षेत्र में भारी बारिश के बाद हथिनी कुंड बैराज से पानी छोड़ा गया. इसके साथ ही दिल्ली में हुई बारिश ने यमुना का जलस्तर और बढ़ा दिया, जो अब खतरे के निशान को पार कर गया है. शाहेदी ने बताया कि कल दोपहर से पांच टीमें तैनात की गई हैं. प्रभावित इलाकों से लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और उन्हें राहत शिविरों में पहुंचा दिया गया है. उन्होंने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है लेकिन एनडीआरएफ पूरी तरह अलर्ट है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है.