Site icon CricketPing

Dinesh Karthik fulfills promise Winning IPL Trophy : आरसीबी ने पहली बार जीती आईपीएल ट्रॉफी, दिनेश कार्तिक का सपना हुआ पूरा.


Last Updated:

आरसीबी ने 18 साल बाद पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीती. दिनेश कार्तिक ने बल्लेबाजी कोच बनकर टीम को नई रणनीति से सफलता दिलाई. 3 जून 2025 को पंजाब किंग्स को हराकर आरसीबी ने खिताब जीता.

दिनेश कार्तिक ने बल्लेबाजी कोच बनते ही किया था वादा जीत कर दिखाएंगे आईपीएल

हाइलाइट्स

  • आरसीबी ने 18 साल बाद आईपीएल ट्रॉफी जीती.
  • दिनेश कार्तिक की रणनीति से आरसीबी को सफलता मिली.
  • आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराया.

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग के 18 साल के इतिहास में जो नहीं हुआ था वो इस सीजन में हो गया. टूर्नामेंट की सबसे पॉपुलर टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू ने टूर्नामेंट में पहली बार फाइनल जीतकर ट्रॉफी उठाया. हर एक फैन को इस पल का इंतजार आईपीएल की शुरुआत से ही था लेकिन सपना पूरा होने में पूरे 18 साल लग गए. इस सपने को हर किसी ने देखा था लेकिन इसे पूरा करने का दावा टीम के पूर्व विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने बल्लेबाजी कोच बनने के साथ ही कर दिया था.

3 जून 2025 का दिन आरसीबी फैन कभी नहीं भूलेंगे. आखिर आईपीएल के शुरू होने से अब तक जिस बात की उम्मीद लेकर हर साल फैंस अपनी टीम का समर्थन किया करते थे वो अब सार्थक हुआ. पंजाब किंग्स जैसी दमदार टीम को मात देकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू ने पहली बार आईपीएल ट्रॉफी को उठाया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम 9 विकेट पर 190 रन ही बना पाई थी. तमाम दिग्गज मान रहे थे पंजाब किंग्स इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेगा. आरसीबी की रणनीति बनाने वाले धुरंधर ने विरोधी टीम को 184 रन ही बनाने दिया. 6 रन से मामूली अंतर से मैच अपने नाम किया और आईपीएल में चला आ रहा लंबा इंतजार खत्म हुआ.

मैं इस टीम को चैंपियन बनाऊंगा

पिछले सीजन में इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू की हार की निराशा के साथ क्रिकेट को अलविदा कहने वाले दिनेश कार्तिक ने जो वादा किया वो पूरा कर दिया. संन्यास लेने के बाद आरसीबी के साथ बतौर बल्लेबाजी कोच जुड़ने वाले इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने टीम के लिए नई रणनीति बनाई. बल्लेबाजी क्रम में कई बदलाव किए और फिर जो हुआ वो सबके सामने है.





Source link

Exit mobile version