Site icon CricketPing

ENG vs SA 1st ODI LIVE: LIVE: लक्ष्य-131, मार्करम ने ठोकी फिफ्टी, आसान जीत की ओर साउथ अफ्रीका


ENG vs SA Live Score, 1st ODI 2025: इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मैच लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को सिर्फ 131 रन पर ही आउट कर दिया. इंग्लैंड की कप्तानी हैरी ब्रूक तो साउथ अफ्रीका की कमान टेंबा बावुमा के पास है.

LIVE: एडन मार्करम ने फिफ्टी ठोकी
साउथ अफ्रीका ओपनर एडन मार्करम ने टी-20 स्टाइल में अपनी फिफ्टी पूरी की. डेब्यू मैच खेल रहे सोनी बेकर को लगातार दो चौके लगाते हुए उन्होंने महज 23 गेंद में अर्धशतक जमाया.

ENG vs SA: साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी शुरू
एडन मार्करम और रियान रिकेल्टन ने साउथ अफ्रीका के लिए मोर्चा संभाल लिया है. लक्ष्य भले ही कम हो लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाज हर हाल में विकेट निकालना चाहेंगे.

ENG vs SA के बीच न्यूनतम वनडे स्कोर
103 रन, द ओवल, 1999
111 रन, जोहानिसबर्ग, 2000
115 रन, ईस्ट लंदन, 1996
131 रन, लीड्स, 2025* आज

ENG vs SA LIVE: सिर्फ 131 रन पर ढेर इंग्लैंड
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के सामने सरेंडर कर दिया. पूरी इंग्लिश टीम सिर्फ 24.3 ओवर में ढेर हो गई. साउथ अफ्रीका के लिए उनके नंबर वन स्पिनर केशव महाराज ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. इंग्लैंड के लिए जैमी स्मिथ ने सबसे ज्यादा 48 गेंदों में 54 रन बनाए.

ENG vs SA: आखिरी उम्मीद जोस बटलर भी आउट
लगातार गिरते विकेटों के बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर भी आउट हो चुके हैं. पांचवें नंबर पर उतरे बटलर 24 गेंद में 15 रन ही बना पाए. वह आउट होने वाले सातवें बल्लेबाज हैं. इंग्लैंड का स्कोर- 119/7

ENG vs SA LIVE: जो रूट 14 रन बनाकर आउट
7.2 ओवर में विकेटकीपर रेयान रिकल्टन ने एक अद्भुत कैच लपकते हुए जो रूट की पारी का अंत किया. इंग्लैंड को 44 रन पर दूसरा झटका लगा. ये विकेट लुंगी एनगिडी के नाम रहा.

ENG vs SA LIVE: इंग्लैंड की खराब शुरुआत
ओपनर बेन डकेट सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए. नांदरे बर्गर की गेंद पर रेयान रिकल्टन ने विकेट के पीछे कैच करने में कोई गलती नहीं की. वह तीसरे ही ओवर में आउट हो गए.

हैरी ब्रूक उस टीम के खिलाफ कप्तान के रूप में अपनी क्षमता साबित करना चाहेंगे जो पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विदेशी धरती पर वनडे सीरीज जीतने के बाद इंग्लैंड आ रही है. दोनों टीमें पूरी ताकत से खेल रही हैं, लेकिन मेहमान टीम अभी भी स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर की कमी महसूस कर रही है. हालांकि डेवाल्ड ब्रेविस और ट्रिस्टन स्टब्स की मौजूदगी के साथ उनका मध्यक्रम किसी भी अन्य टीम की तरह मजबूत है. कगिसो रबाडा और मैथ्यू ब्रीट्ज चोट के कारण पहले मैच से बाहर हैं.

इंग्लैंड के लिए सनी बेकर का डेब्यू
सनी बेकर द हंड्रेड में प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड के लिए डेब्यू कर रहे हैं. 22 वर्षीय यह तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स और जोफ्रा आर्चर के साथ तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालेगा. मेजबान टीम पूरी ताकत से मैदान पर है, जिसमें जो रूट और जोस बटलर भी खेलने को तैयार हैं.

ENG vs SA: किसका पलड़ा भारी
दोनों टीमों के बीच 71 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें दक्षिण अफ्रीका 35-30 के अंतर से आगे है. प्रोटियाज हेडिंग्ले में अपनी पहली जीत की तलाश में है, जहां उसने 5 वनडे खेले हैं, जिनमें से चार में उसे हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था.



Source link

Exit mobile version