Last Updated:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने फोन पर बातचीत में रणनीतिक साझेदारी और यूक्रेन युद्ध पर चर्चा की. मैक्रों फरवरी 2026 में भारत आएंगे और एआई इम्पैक्ट समिट में शामिल होंगे. वहीं…और पढ़ें

एक बयान के मुताबिक पीएम मोदी ने इस आमंत्रण को स्वीकार करने के लिए राष्ट्रपति मैक्रों का आभार जताया और कहा कि भारत में उनका स्वागत करने के लिए वे उत्सुक हैं. बातचीत में दोनों नेताओं ने आर्थिक, रक्षा, विज्ञान, प्रौद्योगिकी और अंतरिक्ष जैसे अहम क्षेत्रों में हुई प्रगति का सकारात्मक आकलन किया. साथ ही ‘होराइजन 2047 रोडमैप’, ‘हिंद-प्रशांत रोडमैप’ और ‘रक्षा औद्योगिक रोडमैप’ के तहत रणनीतिक साझेदारी को और आगे बढ़ाने पर जोर दिया.
रूस-यूक्रेन पर भी हुई बात
पुतिन भी करेंगे यात्रा
भारत और रूस के बीच रणनीतिक साझेदारी नई ऊंचाइयों पर पहुंचने वाली है. क्रेमलिन ने पुष्टि की है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस साल दिसंबर 2025 में भारत की आधिकारिक यात्रा करेंगे. यह दौरा ऐसे समय पर हो रहा है जब अमेरिका ने हाल ही में भारतीय सामान पर नए टैरिफ लगाए हैं. इन चुनौतियों के बावजूद नई दिल्ली और मॉस्को के रिश्ते और प्रगाढ़ हो रहे हैं. रूस के राष्ट्रपति ने चीन के तियानजिन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इसी बैठक में पुतिन ने अपने भारत दौरे की तैयारियों पर चर्चा की. पुतिन की यह यात्रा भारत-रूस रक्षा और ऊर्जा सहयोग को और मजबूत करेगी.
योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब News18 हिंदी के इंटरने…और पढ़ें
योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब News18 हिंदी के इंटरने… और पढ़ें