Gambhir says I Am Always Under Pressure : भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे से पहले कोच गंभीर बोले- मैं हमेशा दबाव में रहता हूं


Last Updated:

भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर रवाना होगी, जहां शुभमन गिल नए टेस्ट कप्तान होंगे. कोच गौतम गंभीर ने दबाव की बात की और बताया कि जसप्रीत बुमराह पूरी सीरीज नहीं खेलेंगे.

कोच गौतम गंभीर ने कहा वो हमेशा ही दवाब में रहते हैं

हाइलाइट्स

  • भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर रवाना होगी.
  • शुभमन गिल नए टेस्ट कप्तान होंगे.
  • कोच गंभीर बोले- मैं हमेशा दबाव में रहता हूं

नई दिल्ली. भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर शुक्रवार को रवाना होने वाली है. इस मुश्किल दौरे पर जाने से पहले टीम के मुख्य कोच और नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने मीडिया से बात की. 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम लंबे समय बात रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना खेलने उतरेगी. दोनों ने दौरे से पहले टेस्ट से संन्यास की घोषणा कर दी थी. चयनकर्ताओं ने युवा शुभमन गिल को टेस्ट की कमान सौंपी है. 20 जून से भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ दौरे की शुरुआत करेगी.

टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कहा है कि वे हमेशा दबाव में रहते हैं. चाहे टीम के नतीजे कुछ भी हों. जीत में और हार में भी दवाब बराबर रहता है. उन्होंने कहा कि एक कोच के रूप में वे हमेशा अच्छे नतीजे चाहते हैं और यह तथ्य कि चीजें विपरीत दिशा में जा सकती हैं, उन्हें हमेशा अलर्ट रखता है. गंभीर के भारत के मुख्य कोच के रूप में करियर की शुरुआत कठिन रही. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाई, न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में सफाया हुआ और उसके बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा.

पिछले साल भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती और इसके बाद सभी की निगाहें गंभीर के कोचिंग और इंग्लैंड के अगले दौरे पर भारत के प्रदर्शन पर होंगी. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल के जवाब में कहा, “मैं हमेशा दबाव में रहता हूं, चाहे हमें नतीजा मिले या नहीं. अगर आपने मुझसे यह सवाल न्यूजीलैंड सीरीज के बाद पूछा होता, तो मैं कहता ‘हां, मैं दबाव में हूं’. ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद भी मैं कहता ‘हां, मैं दबाव में हूं’. चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भी मैं दबाव में हूं क्योंकि एक कोच के रूप में, आप हमेशा परिणाम चाहते हैं.”

भारत के मुख्य कोच पर खास तौर से दबाव होगा, पिछले महीने रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद. अब उन्हें शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम का मार्गदर्शन करना होगा. अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी पूरी सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. गंभीर ने संकेत दिया कि बुमराह की उपस्थिति का क्रम काफी हद तक इस बात पर निर्भर करेगा कि सीरीज में भारत की स्थिति कैसी है.

“हम उनके साथ चर्चा करना चाहते हैं, और यह सीरीज पर भी निर्भर करेगा. सीरीज के नतीजे पर भी बहुत कुछ निर्भर करेगा, कि यह किस दिशा में जा रही है. यह कुछ ऐसा है जिसे मैं अच्छी तरह से जानता हूं,”

authorimg

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

इंग्लैंड दौरे से पहले गंभीर का हैरान करने वाला बयान, हमेशा दवाब में रहता हूं



Source link

Leave a Comment