Site icon CricketPing

Gautam Gambhir Gives Update Jasprit Bumrah: गौतम गंभीर ने इंग्लैंड टेस्ट से पहले बुमराह की अनुपस्थिति पर जताई चिंता


Last Updated:

Gautam Gambhir Gives Update Jasprit Bumrah: गौतम गंभीर ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले बताया कि जसप्रीत बुमराह कुछ मैचों से बाहर रह सकते हैं. उनकी अनुपस्थिति में अन्य गेंदबाजों पर भरोसा जताया.

भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर ने बताया इंग्लैंड दौरे पर सारे मैच नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह

हाइलाइट्स

  • गंभीर ने इंग्लैंड टेस्ट से पहले बुमराह की गैरमौजूदगी पर चिंता जताई.
  • बुमराह की अनुपस्थिति में अन्य गेंदबाजों पर भरोसा जताया.
  • बुमराह के अलावा सिराज, कृष्णा, ठाकुर इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे.

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम को इस महीने के आखिर में शुरू हो रही इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए रवाना होने वाली है. दौरे पर जाने से पहले टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने गुरुवार (5 जून) को मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया के सवालों के जवाब दिए. इसमें उन्होंने बताया कि टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कुछ टेस्ट मैचों से बाहर रह सकते हैं. टीम मैनेजमेंट ने अभी तक यह तय नहीं किया है कि उन्हें किन मैचों में आराम दिया जाएगा.

गंभीर ने कहा, “हमने अभी तक यह फैसला नहीं लिया है कि हम उन्हें कौन से तीन मैचों में खिलाना चाहते हैं.”
गंभीर ने कहा कि बुमराह की अनुपस्थिति में टीम को उनकी कमी खलेगी लेकिन उन्होंने बाकी भारतीय गेंदबाजों पर भरोसा जताया कि वे उनकी जगह भर सकते हैं. उनकी कमी की भरपाई करते हुए टीम इंडिया के लिए मैच जीत सकते हैं. गंभीर ने कहा, “देखिए, जसप्रीत बुमराह जैसे किसी खिलाड़ी की जगह लेना हमेशा मुश्किल होता है, लेकिन हमारे पास काफी टैलेंटे खिलाड़ी मौजूद हैं. मैंने पहले भी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान कहा था कि यह किसी और को मौका देता है कि वह अपनी क्षमता दिखाए और हमारे पास पर्याप्त प्रतिभा है. मुझे पता है कि वह एक गुणवत्ता वाले गेंदबाज हैं, लेकिन हमारे पास टीम में पर्याप्त गुणवत्ता है.”
बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, शार्दुल ठाकुर और आकाश दीप इंग्लैंड सीरीज के लिए भारत की तेज गेंदबाजी आक्रमण का हिस्सा हैं, और नितीश कुमार रेड्डी तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर होंगे. गंभीर के अनुसार बुमराह की उपस्थिति का क्रम इस बात पर निर्भर करेगा कि भारत सीरीज में किस स्थिति में है.

उन्होंने आगे कहा, “स्वाभाविक रूप से हम उनके साथ चर्चा करना चाहते हैं और यह सीरीज पर भी निर्भर करेगा. सीरीज के परिणामों पर भी बहुत कुछ निर्भर करेगा कि यह किस दिशा में जा रही है. यह कुछ ऐसा है जिसे मैं अच्छी तरह से समझता हूं, और यह महत्वपूर्ण है,” उन्होंने कहा.

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

कोच गंभीर ने दिया अपडेट, बुमराह इंग्लैंड में नहीं खेलेंगे सीरीज के सारे मैच



Source link

Exit mobile version