Site icon CricketPing

Gautam Gambhir on Bengaluru stampede : गौतम गंभीर ने RCB की विक्ट्री परेड में भगदड़ पर जताई चिंता


Last Updated:

आईपीएल 2025 की विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की विक्ट्री परेड में भगदड़ से 11 फैंस की मौत पर कोच गौतम गंभीर ने दुख जताया और रोड शो की आवश्यकता पर सवाल उठाया.

गौतम गंभीर ने बेंगलुरु भगदड़ पर दी अपनी प्रतिक्रिया

हाइलाइट्स

  • गौतम गंभीर ने रोड शो की आवश्यकता पर सवाल उठाया.
  • भगदड़ में 11 फैंस की मौत पर गंभीर ने दुख जताया.
  • गंभीर ने भविष्य में अधिक सावधानी बरतने की बात कही.

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की विजेता टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विक्ट्री परेड में जान गंवाने वाले फैंस के परिवार के लिए पूरा भारत दुखी है. भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने इंग्लैंड रवाना होने से पहले भगदड़ को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने मारे गए 11 लोगों के प्रति संवेदना जताई और कहा ऐसे रोड शो करने की जरूरत क्या है. टीम ने जीत दर्ज कर ली इसको लेकर जश्न मनाइए काफी है और अगर पुख्ता इंतजाम नहीं कर सकते तो ऐसे आयोजन को नहीं करना चाहिए.

भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने बेंगलुरु में हुए दुखद भगदड़ पर चिंता व्यक्त की जिसमें 11 लोगों की जान चली गई और लगभग 50 लोग घायल हो गए. यह घटना बुधवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की आईपीएल 2025 की जीत का जश्न मनाने के लिए भारी भीड़ इकट्ठा हुई थी. हालांकि यह कार्यक्रम टिकट के माध्यम से आयोजित किया गया था और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) द्वारा आयोजित किया गया था, फिर भी लगभग 2.5 लाख प्रशंसक स्टेडियम परिसर में उमड़ पड़े, जिससे अफरातफरी मच गई और घातक भगदड़ मच गई.
मृतकों में 13 से 35 वर्ष की आयु के युवा पुरुष और महिलाएं शामिल थीं. बोरिंग अस्पताल में छह मौतें, वैदेही अस्पताल में चार और मणिपाल अस्पताल में एक मौत की सूचना मिली. मीडिया से बात करते हुए गंभीर ने कहा इस तरह के खुले रोड शो की कोई आवश्यकता नहीं है. “मैं हमेशा से मानता था कि हमें रोड शो की जरूरत नहीं है. जब मैं खेल रहा था तब भी मैं यही मानता था. 2007 में विश्व कप जीतने के बाद भी मैंने यही कहा था – कि हमें रोड शो नहीं करना चाहिए. जीवन अधिक अहम हैं और मैं भविष्य में भी यही कहता रहूंगा. जब हम इस तरह के आयोजन को लेकर पुख्ता इंतजाम नहीं कर सकते हैं तो ऐसे इंतजाम करने भी नहीं चाहिए”

कोच ने फैंस के साथ टीमों के जश्न मनाने के तरीके पर फिर से सोच विचार की बात कही. गंभीर ने आयोजकों से अधिक सावधानी बरतने का आग्रह किया. “भविष्य में हमें इन रोड शो की योजना बनाते समय थोड़ा अधिक जागरूक होना चाहिए. हम इस तरह के जश्न को इनडोर आयोजित करने पर विचार कर सकते हैं. हमें ऐसा नहीं करना चाहिए था. फैंस उत्साहित हो जाते हैं, फैनबेस भावुक हो जाते हैं लेकिन इंसान की जान से अधिक महत्वपूर्ण कुछ भी नहीं है. आप किसी भी समय 11 लोगों को नहीं खो सकते. मेरे लिए रोड शो नहीं होना चाहिए था.”

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

कोहली की टीम को गंभीर ने लताड़ा, बोले- ऐसे रोड शो की कोई जरूरत नहीं



Source link

Exit mobile version