Site icon CricketPing

Good News: अब 16 सितंबर से रोजाना चलेगी कानपुर से दिल्ली के बीच फ्लाइट, यहां जानें किराया और टाइमिंग


कानपुर: कानपुर के लोगों के लिए यह बड़ी खुशखबरी है. त्योहारों में देखने को मिलता है कि दिल्ली से कानपुर शहर और आसपास के जनपदों में आने के लिए ट्रेन बस और सभी संसाधन भरे रहते हैं. इस वजह से लोगों को टिकट नहीं मिल पाती है और काफी समस्या होती है. हवाई यात्रा की बात की जाए तो बेहद कम फ्लाइट अवेलेबल रहती है जिस वजह से लोगों को अपने घर आने में भी परेशानी होती है, लेकिन अब दशहरा, दिवाली और छठ पूजा से पहले हवाई सफर और आसान हो जाएगा.

इंडिगो एयरलाइंस ने कानपुर-दिल्ली रूट पर रोज उड़ान भरने का फैसला लिया है. पहले यह सुविधा हफ्ते में केवल तीन दिन ही मिलती थी, लेकिन अब 16 सितंबर से रोज फ्लाइट चलेगी.

ये रहेगा शेड्यूल

दिल्ली से उड़ान दोपहर 1 बजे भरेगी और 2 बजकर 17 मिनट पर कानपुर पहुंचेगी. वापसी में फ्लाइट 2 बजकर 54 मिनट पर कानपुर से उड़ान भरेगी और 4 बजकर 10 मिनट पर दिल्ली लैंड करेगी.यह फ्लाइट 232 सीटर होगी, यानी एक साथ 232 यात्री सफर कर सकेंगे.

भीड़ और इंतजार से मिलेगी राहत

त्योहारों के सीजन में ट्रेन और बसों में लंबी प्रतीक्षा सूची और भारी भीड़ रहती है.ऐसे में रोजाना फ्लाइट मिलने से यात्रियों को राहत मिलेगी.कारोबारियों, नौकरीपेशा लोगों और छात्रों को यह सेवा सबसे ज्यादा फायदा देगी, क्योंकि बड़ी संख्या में लोग रोजाना दिल्ली आना-जाना करते हैं.

पहले सिर्फ तीन दिन चलती थी फ्लाइट

अभी तक कानपुर-दिल्ली फ्लाइट हफ्ते में तीन दिन ही चलती थी.बाकी दिनों में यात्रियों को लखनऊ या प्रयागराज जाकर हवाई यात्रा करनी पड़ती थी.अब रोजाना सेवा मिलने से समय और खर्च दोनों की बचत होगी. खासतौर पर उन यात्रियों के लिए सुविधा होगी जो एक ही दिन आना-जाना चाहते हैं.

कानपुर एयरपोर्ट से अभी दिल्ली, बेंगलुरु, अहमदाबाद और मुंबई के लिए उड़ानें संचालित हैं.16 सितंबर से बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई की फ्लाइटें रोज चलेंगी, जबकि अहमदाबाद के लिए हफ्ते में तीन दिन ही सेवा रहेगी. यह फैसला कानपुर एयरपोर्ट की सक्रियता को और बढ़ाएगा और भविष्य में अन्य शहरों से भी कनेक्टिविटी आसान होगी.

यात्रियों ने जताई खुशी

यात्रियों का कहना है कि कानपुर जैसे बड़े औद्योगिक और शैक्षिक शहर के लिए दिल्ली से रोज फ्लाइट होना बेहद जरूरी था. अब व्यापार, शिक्षा और नौकरी से जुड़े कामों के लिए दिल्ली जाना कहीं अधिक आसान और सुविधाजनक होगा., 16 सितंबर से कानपुर-दिल्ली के बीच रोजाना फ्लाइट शुरू होने से शहरवासियों को बड़ी सौगात मिलेगी. त्योहारों के मौसम में यह सेवा सबसे बड़ी जरूरत पूरी करेगी और आने वाले समय में कानपुर एयरपोर्ट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएगी.



Source link

Exit mobile version