Site icon CricketPing

hreyas Iyer Shot on Jasprit Bumrah Yorker Called Shot Of IPL VIDEO | बुमराह के यॉर्कर पर श्रेयस के शॉट को निहारते रह गए डिविलियर्स, मैं होता तो स्टंप्स लहरा गए होते… VIDEO


Last Updated:

Shot Of the IPL: पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर की दबंंगई ने दिग्गजों का दिल जीत लिया है. उनके शॉट को तो शॉट ऑफ द आईपीएल कहा जा रहा है.

IPL 2025: श्रेयस अय्यर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 81 रन की नाबाद पारी खेली.

Shot Of the IPL: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर की दबंंगई ने बड़े-बड़े दिग्गजों का दिल जीत लिया है. उन्होंने 41 गेंद पर 81 रन की पारी खेलकर पंजाब किंग्स को सिर्फ फाइनल में नहीं पहुंचाया, बल्कि विरोधी खेमे के लिए चेतावनी भी जारी कर दी है. श्रेयस ने अपनी विनिंग पारी के दौरान 19वें ओवर में 4 छक्के जड़े. छक्का लगाकर मैच भी खत्म किया लेकिन उनके जिस शॉट की सबसे अधिक चर्चा है वह 18वें ओवर में आया. इसे शॉट ऑफ द आईपीएल कहा जा रहा है.

पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के क्वालीफायर-2 में मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराया. इस मैच में श्रेयस अय्यर की बैटिंग इतनी बेहतरीन थी कि जसप्रीत बुमराह भी उन्हें रोक नहीं पाए. 360 डिग्री बैटर कहे जाने वाले एबी डिविलियर्स भी श्रेयस की बल्लेबाजी से प्रभावित हुए, खासकर बुमराह की यॉर्कर पर उनके अद्भुत शॉट से.

IPL Turning Point: आईपीएल का सबसे महंगा कैच, किसने टपकाया मुंबई इंडियंस का फाइनल का टिकट, 12.50 करोड़ का खिलाड़ी…

जसप्रीत बुमराह के ओवर में 20 रन… मुंबई इंडियंस की हार की इबारत लिखने वाली वो 6 गेंदें, जिनसे टूटा हार्दिक का हौसला

जसप्रीत बुमराह ने 18वें ओवर में एक परफेक्ट यॉर्कर डाली. श्रेयस अय्यर ने बड़े सलीके से बैट का फेस खोला और गेंद को शॉर्ट थर्ड-मैन के फील्डर के पास से चौके के लिए भेज दिया. डिविलियर्स ने इस पर कहा कि अगर उन्होंने ऐसी गेंद पर कुछ ऐसा करने की कोशिश की होती, तो उनके स्टंप्स बिखर जाते. वहीं, कुछ फैंस ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब श्रेयस ने बुमराह की गेंद पर ऐसा शॉट खेला है.





Source link

Exit mobile version