Last Updated:
Farrukhabad News: PET परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों के लिए फर्रुखाबाद में समाजसेवी आशीष मिश्रा ने निःशुल्क आवास और भोजन की व्यवस्था की है. मोहल्ला नुनहाई स्थित धर्मशाला में 300 से अधिक छात्रों को सुरक्षित ठहरने क…और पढ़ें
भइयन मिश्रा ने फर्रुखाबाद विकास मंच के जिलाध्यक्ष के रूप में मोर्चा संभालते हुए मोहल्ला नुनहाई स्थित विशंभर दयाल धर्मशाला में PET अभ्यर्थियों के लिए निःशुल्क रहने, खाने और नाश्ते की व्यवस्था की है. अब तक यहां करीब 300 अभ्यर्थियों के ठहरने की व्यवस्था की जा चुकी है.
लोकल18 से बातचीत में आशीष मिश्रा ने बताया, ‘पहले हमने देखा था कि परीक्षा देने आए बच्चे फुटपाथों पर या दुकानों की पटियों पर सोने को मजबूर थे. तभी हमने तय किया कि जब भी शहर में कोई बड़ी परीक्षा होगी, हम मिलकर उनकी मदद करेंगे.’ उन्होंने बताया कि धर्मशाला में 15 कमरे हैं और छात्रों के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. यहां लखनऊ, पूर्वांचल और अन्य दूर-दराज से आए बच्चे रुक रहे हैं, जिनके पास कोई स्थानीय संपर्क नहीं है.
ना किराया, ना चिंता-सब कुछ फ्री में
उन्होंने आगे बताया कि इस धर्मशाला में रुकने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जा रहा है. साथ ही, खाना-नाश्ता भी पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है. हमारी कोशिश है कि जितने भी अधिकतम बच्चे आएं, हम उन्हें अच्छी सुविधा दे पाएं, चाहे वह रहने की हो या खाने की.
जान लीजिए लोकेशन
विशंभर दयाल धर्मशाला, मोहल्ला नुनहाई, बड़े बूढ़े हनुमान मंदिर के पास स्थित है. यह स्थान फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस स्टैंड से लगभग 1 से 1.5 किलोमीटर की दूरी पर है. परीक्षार्थी सीधे धर्मशाला आकर निःशुल्क सुविधा का लाभ ले सकते हैं.
राहुल गोयल सीनियर पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. साल 2011 में पत्रकारिता का सफर शुरू किया. नवभारत टाइम्स, वॉयस ऑफ लखनऊ, दैनिक भास्कर, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम करने का अनुभव. सा…और पढ़ें
राहुल गोयल सीनियर पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. साल 2011 में पत्रकारिता का सफर शुरू किया. नवभारत टाइम्स, वॉयस ऑफ लखनऊ, दैनिक भास्कर, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम करने का अनुभव. सा… और पढ़ें