Last Updated:
मार्कस स्टोइनिस ने अपनी गर्लफ्रेंड को समुद्र के बीच ले जाकर सगाई के लिए प्रपोज किया. दोनों ही मस्ती के मूड में थे और सगाई की अंगूठी देते हुए ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर के चेहरे पर खुशी साफ नजर आ रही थी. उनकी मंगेतर बिकिनी में थी और स्टोइनिस ने शॉट्स पहन रखा था. सगाई की जानकारी सारा ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट डाल कर दी. “स्पेन के कोस्ट पर एक नाव पर मैंने अपने जीवन का सबसे आसान हां कहा.”
इस साल फरवरी में स्टोइनिस ने वनडे इंटरनेशनल से संन्यास लेकर टी20 क्रिकेट पर ध्यान लगाने का फैसला किया. साल 2015 में डेब्यू के बाद से उन्होंने वनडे करियर में 71 मैच खेले. स्टोइनिस ने 26. की औसत और 93.97 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,495 रन बनाए. उनके स्कोर में एक शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में 146 नॉट आउट था.
गेंदबाजी में उन्होंने 43.13 की औसत से 48 विकेट लिए जिसमें सबसे अच्छा प्रदर्शन 16 रन देकर 3 विकेट था. वह ऑस्ट्रेलिया की 2023 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा भी थे और 2018-19 में टीम के वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर के रूप में नॉमिनेट किए गए थे. टी20 क्रिकेट में स्टोइनिस एक धमाकेदार ऑलराउंडर रहे हैं. 74 मैचों में 31.92 की औसत और 148.57 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,245 रन बनाए हैं. उनके बल्लेबाजी रिकॉर्ड में पांच अर्धशतक शामिल हैं और सबसे बड़ी पारी 78 रन की रही है. गेंदबाजी में उन्होंने 24.24 की औसत से 45 विकेट लिए हैं. इसमें 23 रन देकर 4 विकेट सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा है.
स्टोइनिस इंडियन प्रीमियर लीग में इस साल पंजाब किंग्स की तरफ से खेले थे. अब तक 109 आईपीएल मैचों में उन्होंने 28.14 की औसत से 2,026 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और नौ अर्धशतक शामिल हैं. उनकी सबसे बड़ी पारी 124 रन की है. गेंदबाजी में उन्होंने 32.93 की औसत से 44 विकेट लिए हैं. इस साल, पंजाब किंग्स आईपीएल फाइनल में पहुंची लेकिन रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हार गई.
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें