CricketPing

MS Dhoni Irfan Pathan Hookah Controversy: लगता है रोहित ने ज्यादा हुक्का सेट किया है…धोनी पर इरफान पठान के बयान के बाद लोगों ने मौज बांध दी


Last Updated:

Irfan Pathan MS Dhoni Hookah पूर्व भारतीय गेंदबाजी ऑलराउंडर इरफान पठान ने एमएस धोनी पर निशाना साधते हुए पूर्व भारतीय कप्तान के साथ अपने कड़वे रिश्तों का जिक्र किया था.

लगता है रोहित ने ज्यादा हुक्का सेट किया...धोनी पर पठान के बयान के बाद बवालधोनी पर इरफान पठान ने लगाए थे संगीन आरोप
नई दिल्ली: इरफान पठान ने काफी पहले एमएस धोनी पर आरोप लगाया था कि जो प्लेयर्स धोनी के लिए हुक्का सेट करते थे, उन्हीं को टीम में जगह मिलती थी. तब इस खबर ने जमकर सुर्खियां बटोरी थीं. अब कई साल बाद एकबार फिर ये वीडियो सोशल मीडिया पर अचानक वायरल होने लगा.

वीडियो वायरल होते ही ट्रोल गैंग भी एक्टिव हो गया. AI (आर्टिफिशियल एंटेलिजेंस) के जमाने में ऐसी तस्वीरें वायरल होने लगीं, जिसमें कुछ खिलाड़ी धोनी के लिए हुक्का बनाते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं रोहित शर्मा की फोटो के साथ भी छेड़छाड़ की गई. एडिट करके उन्हें हुक्का के साथ खड़ा दिखाया गया.



Source link

Exit mobile version