Site icon CricketPing

Nepal Gen Z protest live| Nepal Protest Continues| Why Protest in Nepal| Curfew in Kathmandu: नेपाल में दूसरे दिन भी बवाल जारी, सेना सड़कों पर, देश छोड़ने की फिराक में ओली


Last Updated:

Nepal Gen Z protest Continues: नेपाल में मंगलवार को भी बवाल जारी है. सोमवार को भीषण हंगामे के बाद पीएम ओली ने सोशल मीडिया बैन तो वापस ले लिया, लेकिन स्थितियां और बिगड़ती जा रही हैं. प्रदर्शनकारियों ने हंगामे के…और पढ़ें

प्रदर्शनकारी दूसरे दिन भी सड़कों पर.
Nepal Protest News Update: नेपाल में सोशल मीडिया पर लगे प्रतिबंध के खिलाफ सोमवार को हुए भीषण बवाल के बाद देर रात ही फेसबुक, व्हाट्सएप और एक्स जैसी सोशल मीडिया साइट्स फिर से चालू कर दी गईं. इन प्रदर्शनों में अब तक कम से कम 19 लोगों की मौत हो चुकी है और 300 से अधिक लोग घायल हुए हैं. माना जा रहा था कि इतने के बाद परिस्थितियां काबू में आएंगी, लेकिन हालात और बिगड़ रहे हैं.

इस घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए गृह मंत्री रमेश लेखक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. हालात बिगड़ते देख नेपाल अब तक कैबिनेट के तीन मंत्री इस्तीफा दे चुके हैं और खुद पीएम ओली के बारे में कहा जा रहा है कि वे देश छोड़कर दुबई जाने की तैयारी में हैं. बेकाबू हो रहे प्रदर्शनकारियों को देखते हुए काठमांडू की सड़कों पर सेनाओं को तैनात कर दिया गया है. सोमवार को दोपहर तक कुछ इलाकों में मौजूद ये बवाल अब काठमांडू के अलावा पोखरा, बुटवल, भैरहवा, भरतपुर, इटहरी और दमक जैसे शहरों में भी फैल गया.

Prateeti Pandey

News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा…और पढ़ें

News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा… और पढ़ें

homeworld

नेपाल में दूसरे दिन भी बवाल जारी, सेना सड़कों पर, देश छोड़ने की फिराक में ओली



Source link

Exit mobile version