Site icon CricketPing

Phil Salt returns India। आरसीबी का बेरहम ओपनर इंडिया लौटा, पंजाब के खिलाफ फाइनल में आएगा मजा


Last Updated:

फिल साल्ट क्वालीफायर 1 के बाद इंग्लैंड वापस चले गए थे. वह अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौटे थे. लेकिन आईपीएल फाइनल के लिए वह इंडिया लौट आए हैं. साल्ट आईपीएल में आरसीबी की ओर से खेल रहे हैं. वह मंगलवार …और पढ़ें

फिल साल्ट फाइनल से पहले इंडिया लौटे.

हाइलाइट्स

  • फिल साल्ट 12 मैचों में 387 रन बना चुके हैं
  • आरसीबी की ओर से ओपनिंग में उतरते हैं साल्ट
  • बच्चे के जन्म की वजह से आईपीएल के बीच में इंग्लैंड लौट गए थे

नई दिल्ली. रजत पाटीदार की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम को आईपीएल फाइनल से कुछ घंटे पहले गुड न्यूज मिली. टीम के विस्फोटक ओपनर फिल साल्ट आईपीएल फाइनल में खेलने के लिए इंग्लैंड से इंडिया लौट आए हैं. साल्ट पिछले दिनों अपने बच्चे के जन्म की वजह से स्वदेश लौट गए थे. साल्ट फाइनल की पूर्व संध्या पर आरसीबी टीम में ट्रेनिंग सेशन में मौजूद नहीं थे जिससे उनके खेलने को लेकर सवाल थे. लेकिन मंगलवार तड़के सुबह 3 बजे वह अहदाबाद पहुंचे जहां आरसीबी बनाम पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल फाइनल खेला जाएगा. यह मैच शाम 7:30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा.

क्वालीफायर 1 में श्रेयस अय्यर एंड कंपनी के खिलाफ 27 गेंदों पर 56 रनों की मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद फिल साल्ट (Phil Salt) अपने बच्चे के जन्म के लिए घर वापस चले गए थे. हालांकि अब वह अहमदाबाद वापस आ गए हैं और आरसीबी को उनकी पहली आईपीएल ट्रॉफी दिलाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए तैयार हैं. सूत्रों के मुताबिक सॉल्ट सोमवार देर रात (मंगलवार सुबह) वापस आ गए. वह फाइनल से पहले टीम में शामिल हो गए हैं. और खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.’

आरसीबी या पंजाब, किसके सिर सजेगा ताज? 5 खिलाड़ी जो अकेले अपने दम पर पलट सकते हैं मैच का पासा, अहदाबाद में आएगा बवंडर

10 क्रिकटर्स इस साल ले चुके हैं रिटायरमेंट, किसी ने टेस्ट तो किसी ने वनडे को कहा अलविदा, भारत के 2 सुपर स्टार खिलाड़ी शामिल

फिल साल्ट 12 मैचों में बना चुके हैं 387 रन
फिल साल्ट आईपीएल 2025 सीजन में आरसीबी के लिए सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. साल्ट ने 12 मैचों में 35.18 की औसत और 175.90 की स्ट्राइक रेट से 387 रन बनाए हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने पंजाब किंग्स के खिलाफ क्वालीफायर 1 में आरसीबी के लिए असाधारण प्रदर्शन किया. उन्होंने 27 गेंदों पर 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 56 रनों की नाबाद पारी खेली और पाटीदार की अगुवाई वाली टीम को 60 गेंद शेष रहते 8 विकेट खोकर 102 रनों का लक्ष्य हासिल करने में मदद की.

टिम डेविड चोटिल, सीफर्ट को मिल सकता है मौका
इस बीच आरसीबी के पास पंजाब के खिलाफ फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया के बड़े हिटिंग बल्लेबाज टिम डेविड को शामिल करने की संभावना नहीं है. क्योंकि वह अपनी हैमस्ट्रिंग चोट से अभी तक उबर नहीं पाए हैं. जो उन्हें लखनऊ के एकाना में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लीग चरण के मैच के दौरान लगी थी. यह देखना होगा कि लियाम लिविंगस्टोन अपनी जगह को एकादश में बरकरार रखते हैं या प्रबंधन मध्य क्रम में न्यूजीलैंड के टिम सीफर्ट को आजमाने का फैसला करता है.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homecricket

आरसीबी का बेरहम ओपनर इंडिया लौटा, पंजाब के खिलाफ फाइनल में आएगा मजा



Source link

Exit mobile version