Last Updated:
Goldy Brar News: एजीटीएफ ने गोल्डी बरार के सहयोगी बलजिंदर सिंह उर्फ रैंच को मलोट में गिरफ्तार किया, उसके पास हथियार भी मिले. डीजीपी गौरव यादव ने इसे संगठित अपराध पर बड़ी सफलता बताया.

बलजिंदर सिंह का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है, और उसके खिलाफ नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत कई मामले दर्ज हैं. पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि यह गिरफ्तारी संगठित अपराध के खिलाफ एक बड़ी सफलता है. उन्होंने कहा, “एजीटीएफ ने गोल्डी बरार के नेटवर्क को कमजोर करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है.”
बता दें कि गोल्डी बरार, जो कनाडा में रहकर कई आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता है, पंजाब में कई हत्याओं और आपराधिक घटनाओं में शामिल रहा है. वहीं, अब इस कार्रवाई को पंजाब में अपराध पर लगाम लगाने की दिशा में एक मजबूत संदेश के रूप में देखा जा रहा है.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें