Agency:एजेंसियां
Last Updated:
Rahul Gandhi in Junagadh: जूनागढ़ में राहुल गांधी के स्वागत में कथित रूप से पाकिस्तानी गाना बजाने के आरोप पर बवाल मच गया. बीजेपी ने इसे देश का अपमान बताया है.

जूनागढ़: गुजरात की राजनीति में शुक्रवार को बड़ा बवाल मच गया. राहुल गांधी के स्वागत में कथित तौर पर पाकिस्तानी गाना बजाए जाने का मामला तूल पकड़ गया. बीजेपी ने इसे न सिर्फ गुजरात, बल्कि पूरे देश का अपमान करार दिया. दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी केशोद एयरपोर्ट पर उतरे और जूनागढ़ पहुंचे. यहां उनका कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इसी बीच बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर कर आरोप लगाया कि राहुल गांधी के स्वागत में पाकिस्तानी गाना बजाया गया. उन्होंने लिखा- ‘शर्मनाक! जब हमारे जवान सीमा पर पाकिस्तान से लड़ रहे हैं, तब कांग्रेस समर्थक अपने नेता के लिए पाकिस्तानी धुनों पर झूमते हैं. यह गुजरात और भारत दोनों का अपमान है.’
बीजेपी नेताओं ने इसे मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस पर सीधा हमला बोला. पार्टी का कहना है कि राहुल गांधी के लिए भारत से ज्यादा पाकिस्तान प्रिय है और यही कांग्रेस की असली सोच को दिखाता है.
Shameful!
In Junagadh, Gujarat — Congress workers welcome Rahul Gandhi with a Pakistani song!
This is not just an insult to Gujarat, it is an insult to India.
When our soldiers guard the borders against Pakistan, Congress supporters sing Pakistani tunes for their leader.
— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी)🇮🇳 (@pradip103) September 12, 2025