Last Updated:
RCB Victory Parade Stampede Case: आरसीबी की जीत के जश्न के दौरान हुई भगदड़ ने देश को झकझोर दिया है. इसमें 11 लोगों की मौत हुई है.
चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ के बाद की तस्वीर
नई दिल्ली. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की जीत के जश्न के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास हुई भगदड़ ने पूरे देश को झकझोर दिया है. इस हादसे में में 11 लोगों की मौत हो गई है और 33 से ज्यादा घायल हुए हैं. इस हादसे पर कर्नाटक सरकार बीच का रास्ता अपनाते दिख रही है. राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और अन्य मंत्रियों ने हादसे पर दुख जताया लेकिन इसके लिए प्रशासन से ज्यादा दूसरों पर जिम्मेदारी डालते दिखे. बड़ा सवाल यह है कि क्या इस हादसे को टाला जा सकता था?
कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने इस हादसे पर दुख जताया लेकिन घटना के लिए जिम्मेदारी किसी और पर डाल दी. उन्होंने कहा,’इस आयोजन का जिम्मा कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) और आरसीबी (RCB) का था. हमारी सरकार ने केवल इसमें हिस्सा लिया था. घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और मुझे 11 बेगुनाहों की मौत पर गहरा दुख है. सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है.’ उन्होंने यह भी बताया कि मेट्रो के आंकड़ों के अनुसार सुबह 9 से 11 बजे के बीच करीब 8.7 लाख लोगों ने यात्रा की जो बताता है कि भीड़ कितनी ज्यादा रही होगी. इससे पहले मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, ‘यह एक बड़ी त्रासदी है. हमने इतनी ज्यादा भीड़ की उम्मीद नहीं की थी. मैं इस हादसे का बचाव नहीं कर रहा. हमने 15 दिन में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं.’
कर्नाटक के सीएम और मंत्रियों के बयान से साफ है कि राज्य सरकार हादसे को चूक मान रही है लेकिन इसके लिए वह खुद से ज्यादा कर्नाटक क्रिकेट बोर्ड और रॉयल चैलेंजर्स मैनेजमेंट का दोष मानती है. सरकार के इस रुख को पचा पाना आसान नहीं है. यह सच है कि आरसीबी मैनेजमेंट ने विक्ट्री परेड और जीत के जश्न मनाने का फैसला बहुत जल्दबाजी में लिया है लेकिन इससे सरकार अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकती. प्रशासन की जिम्मेदारी उसी की थी. इसलिए उसे अपनी गलती माननी चाहिए.

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें