Site icon CricketPing

RCB IPL 2025 Victory Parade Stampede : RCB की IPL 2025 जीत पर बेंगलुरु में भव्य विक्ट्री परेड.


रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) IPL 2025 विक्ट्री परेड भगदड़: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आखिरकार अपनी 18वीं कोशिश में पहला इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खिताब जीत लिया है. जैसे ही RCB ने IPL 2025 जीता बेंगलुरु लाल रंग में डूब गया. रंग-बिरंगी आतिशबाजी ने रात के आसमान को रोशन कर दिया और प्रशंसक सड़कों पर उतर आए, “RCB और कोहली” के नारे लगाते हुए. जश्न का माहौल अचानक से तब मातम में बदल गया जब भगदड़ मची और कई लोगों के बुरी तरह से घायल होने की खबर सामने आई. जानकारी के मुताबिक कई फैंस ने भीड़ में फंस कर जान गंवा दी.

‘ई साला कप नमदे’ (इस साल, कप हमारा है) ‘ई साला कप नमदु’ (इस साल, कप हमारा है) बन गया. मानसून की बारिश से हरी-भरी गार्डन सिटी कई दिनों तक इस जीत के सम्मान में लाल रंग में रंगी रहेगी. रजत पाटीदार की अगुवाई वाली RCB दोपहर के आसपास बेंगलुरु पहुंची और टीम बेंगलुरु में एक भव्य विक्ट्री परेड के साथ जश्न मनाने के लिए तैयार शुरू हो गई. जुलूस विधान सौधा से शुरू होकर चिन्नास्वामी स्टेडियम पर होना था – बेंगलुरु के दिल में 1.4 किमी लंबा विक्ट्री परेड जो शाम 3:30 बजे IST पर शुरू हुआ.

प्रदेश के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के विधान सौधा की भव्य सीढ़ियों पर टीम का सम्मान करने की संभावना है. सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं ताकि जुलूस सुचारू और उत्सवपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके. इसमें तीन डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (DCPs), नौ असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (ACPs), बारह इंस्पेक्टर और समर्पित ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की तैनाती शामिल है. भीड़ और ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए, CTO जंक्शन और कॉफी बोर्ड जंक्शन के आसपास प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं.

RCB IPL 2025 Victory Parade Stampede : 11 की मौत, 33 घायल, मुख्यमंत्री ने दी जानकारी

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भगदड़ को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि “यह दुखत घटना नहीं होनी चाहिए थी. सरकार इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करती है. इस में 11 लोगों की मौत हो गई है जबकि 33 गंभीर रूप से घायल हैं”

RCB IPL 2025 Victory Parade Stampede : राजीव शुक्ला बोले- इसको राजनीतिक रंग नहीं देना चाहिए

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, इस घटना पर बीजेपी का आरोप बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. इसको राजनीतिक रंग नहीं देना चाहिए. ये सिर्फ एक क्रिकेट का कार्यक्रम था. कल किसी राज्य में घटना हो जाए तो क्या उस राज्य को ब्लेम करेंगे? मैंने कहा जो भी संभव होगा मृतक के परिवारों को मदद करेंगे.

RCB IPL 2025 Victory Parade Stampede : बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया. चिंता की बात है और हमारे लिए बहुत बड़ा सबक है. ये BCCI का नहीं RCB फ्रेंचाइजी का कार्यक्रम था लेकिन उन्होंने भी नहीं सोचा होगा कि इतनी भीड़ उमड़ पड़ेगी. उन्होंने सोचा होगा वानखेडे की तरह अंदर कार्यक्रम होगा स्टेडियम लेकिन भीड़ बहुत आ गई. हम मृतक लोगो के परिवार की यथासंभव मदद करेंगे. हम बहुत दुखी है, सहानुभूति है घायलों के प्रति. कर्नाटक सरकार और फ्रेंचाइजी से घटना की जानकारी ले रहे हैं.

RCB IPL 2025 Victory Parade Live Updates: पाटीदार ने फैंस का धन्यवाद किया

“जब मैं यहां आता हूं, तो हमेशा ‘नमस्कार बेंगलुरु!’ से शुरू करता हूं. यह हम सभी के लिए एक शानदार पल था. सीजन की शुरुआत से ही सबको पता था कि हमें क्या करना है. हम इस जीत की कामना कर रहे थे. आप सभी इस ट्रॉफी के हकदार हैं. हमें इस भव्य स्वागत के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. हम सभी आपसे बहुत प्यार करते हैं.”

RCB IPL 2025 Victory Parade Live Updates: कोहली ने फैंस से कहा, “मुझे बोलने दें”

“मैं शुरुआत में कहना चाहता हूं… मेरे पास ज्यादा समय नहीं है. हमें इसे जल्दी खत्म करना है और आपको ट्रॉफी दिखानी है. मैं वही कहूंगा जो हमारे कप्तान ने पहले कहा था. अब ‘ई साला कप नमदे’ (इस साल, कप हमारा है) ‘ई साला कप नमदु’ (इस साल, कप हमारा है) बन गया है.”

RCB IPL 2025 Victory Parade Live Updates: विराट ने कप्तान रजत को ट्रॉफी के साथ बुलाया

आरसीबी की विक्ट्री परेड में हुई दुखद घटना के बाद स्टेडियम में जमा फैंस के बीच इस समारोह को जारी रखने का फैसला लिया गया. पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टीम को चैंपियन बनाने वाले कप्तान रजत पाटीदार को स्टेज पर बुलाया. ट्रॉफी लेकर वो फैंस के बीच इसे लेकर पहुंचे.

RCB IPL 2025 Victory Parade Stampede : घायलों से मिलने पहुंचे उप मुख्यमंत्री

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार विक्ट्री परेड में घायल हुए आरसीबी फैंस के मिलने अस्पताल पहुंचे. उन्होंने बताया कि टीम की जीत का जश्न मनाने के लिए लगभग 6 लाख लोग इकट्ठा हो गए थे. इतनी संख्या में पहुंचे लोगों को नियंत्रित करना मुश्किल था और इसी वजह से ये हादसा हुआ.

RCB IPL 2025 Victory Parade Stampede : खिलाड़ियों को देखने के लिए फैंस पेड़ पर चढ़े

आईपीएल चैंपियन बनीं टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए फैंस दीवार और पेड़ पर चढ़ते नजर आए. भीड़ इतनी ज्यादा थी कि उसे काबू करना मुश्किल हो रहा था. बारिश के बाद जब टीम को वापस होटल भेजने का फैसला लिया गया तो मामला बिगड़ गया और भगदड़ मच गई.

RCB IPL 2025 Victory Parade Stampede : भीड़ हुई बेकाबू

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु टीम के आईपीएल ट्रॉफी जीतने के बाद फैंस हद से ज्यादा भावुक हो गए. जब टीम कप लेकर पहुंची तो उसको देखने के लिए पूरा शहर उमड़ पड़ा. स्टेडियम में घुसने के लिए तमाम फैंस जोर जबरदस्ती करने लगे जिसे काबू करने के लिए प्रशासन को बल प्रयोग करना पड़ा.

RCB IPL 2025 Victory Parade Stampede : टीम बस होटल लौटी

बेंगलुरु से बड़ी खबर आ रही है. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास भगदड़ जैसी स्थिति के बाद आरसीबी की टीम बस होटल के लिए रवाना हो गई है. कई लोगों के बुरी तरह से घायल होने और कुछ के मौत की खबरें हैं.

RCB IPL 2025 Victory Parade Stampede : आरसीबी विक्ट्री परेड में भगदड़, 7 फैन की हुई मौत

जीत का जश्न मनाने जमा हुए फैंस चिन्नास्वामी स्टेडियम में बारिश शुरू होने के बाद भी जाने को तैयार नहीं थे. स्टेडियम अधिकारियों ने स्टेडियम के बाहर जमा हुए फैंस से वहां से जाने की अपील की है. पीए सिस्टम पर घोषणा की गई है कि स्टेडियम पूरी तरह से भर चुका था. चिन्नास्वामी स्टेडियम के एक गेट पर भीड़ बेकाबू हो गई, जिससे कम से कम 8 लोगों को अस्पताल ले जाया गया. इनमें से 3 के मारे जाने की खबर सामने आई है.

RCB IPL 2025 Victory Parade Live Updates: खचाखच भरा स्टेडियम

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के फैंस को इतना लॉयल क्यों कहा जाता है ये बारिश में जमा हुई भीड़ को देखने के बाद पता चल जाता है. लगातार 17 साल तक ट्रॉफी ना जीत पाने के बाद भी फैंस ने अपनी टीम का साथ नहीं छोड़ा और अब जश्न मनाने के लिए स्टेडियम खचाखच भर दिया है.

RCB IPL 2025 Victory Parade Live Updates: जोरदार बारिश में फैंस हुए जमा

बेंगलुरु में अब बारिश शुरू हो गई है, जबकि खिलाड़ी एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के लिए निकल चुके हैं. मौसम के बावजूद फैंस ने स्टेडियम को भर दिया है. फिलहाल एक संगीत कार्यक्रम चल रहा है.

RCB IPL 2025 Victory Parade Live Updates: पाटीदार टीम के साथ मुख्यमंत्री से मिले

रजत पाटीदार की कप्तानी में आईपीएल 2025 का खिताब जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीम का फैंस ने जोरदार स्वागत किया. इस समय विधान सौधा में है जहां उन्होंने कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार से मुलाकात की है.

RCB IPL 2025 Victory Parade Live Updates: मंच पर खिलाड़ियों का सम्मान

आरसीबी के स्टार खिलाड़ी और पूर्व कप्तान विराट कोहली समेत सभी खिलाड़ियों को मंच पर सम्मानित किया गया. एक खास समारोह का आयोजन टीम के जीत की खुशी में किया गया . यहां मंच पर सभी खिलाड़ियों को बारी बारी से फूल का गुलदस्ता और माला पहनाकर सम्मानित किया गया.

RCB IPL 2025 Victory Parade Live Updates: आरसीबी का भव्य स्वागत

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू ने जीत हासिल करके फैंस को वो खुशी दी जिसका इंतजार 18 साल के किया जा रहा था. टीम की जीत कितनी बड़ी है ये बैंगलोर में रात एक साथ पूरे शहर में जीत के बाद की गई आतिशबाजी से पता चल गया. टीम आज दोपहर बैंगलोर पहुंची और उनका भव्य स्वागत किया गया.





Source link

Exit mobile version