Site icon CricketPing

RCB management reaction on stampede : आरसीबी की जीत के जश्न में भगदड़, 11 फैंस की मौत, मैनेजमेंट ने क्या कहा


Last Updated:

RCB management reaction on stampede आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत के बाद जश्न में भगदड़ मचने से 11 फैंस की मौत हो गई. आरसीबी ने फैंस पर दोष डाला और कार्यक्रम जारी रखा. आईपीएल चेयरमैन ने जांच का…और पढ़ें

चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB के जीत का जश्न मनाया गया. (फोटो PTI)

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत के बाद फैंस खुशी से झूम उठे थे और जब उनकी टीम ट्रॉफी पहुंची तो ये जश्न मातम में बदल गया. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर आरसीबी की विक्ट्री परेड में शामिल होने पहुंचे फैंस की भीड़ बेकाबू हो गई और वहीं मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई. इसे लेकर आरसीबी की तरफ से जो बयान आया वो बेशर्मी भरा था. उसमें कहा गया कि जश्न मनाने आए फैंस से एक दूसरे का ध्यान रखने को कहा गया था लेकिन इसके बाद भी ऐसी घटना हो गई.

इतने बड़े आयोजन को बिना ठोक इंतजाम के कराया गया और आरसीबी इसको लेकर अपने इंतजाम की जगह लोगों पर ही दोष डाल रही है. प्रवक्ता ने कहा कि लोगों को क्रिकेटप्रेमियों की भावनायें समझनी चाहिये लेकिन कुप्रबंधन पर एक शब्द भी नहीं कहा. उन्होंने कहा ,‘‘ जो हमारे हाथ में है, हम उस पर नियंत्रण की कोशिश कर रहे हैं. सरकार हर स्तर पर सहयोग कर रही है लेकिन यह लोगों की भावनायें थीं. जीत के जश्न में एक दूसरे का ध्यान रखने के संदेशों के बावजूद ऐसे हालात बन गए.’’
प्रवक्ता ने एक बयान में कहा ,‘‘ हमें लोगों की भावनाओं को समझना होगा. उन्होंने संयम के साथ इस जीत के लिए 18 साल इंतजार किया है. हमें इस कमजोरी और भावनाओं के लिए उनके साथ हमदर्दी रखनी चाहिए.’’
RCB ने घटना को लेकर बयान जारी किया है. (फोटो PTI)

शर्म आनी चाहिए भगदड़ के बाद भी कार्यक्रम जारी रहा

आरसीबी प्रबंधन ने विक्ट्री परेड को लेकर कैसी योजना बनाई थी इसका पता तो भगदड़ मचने से हुए मासूम फैंस की मौत से पता चल गया. सबसे ज्यादा शर्म की बात यह है कि जब टीम के जश्न में शामिल होने वाले फैंस अपनी जान गंवा बैठे और 11 लोगों की मौत हो गई फिर भी ये कार्यक्रम जारी रखा गया. इसको रोकने की जगह टीम ट्रॉफी लेकर स्टेज पर पहुंची और फिर पूरे स्टेडियम में इसको घुमाया भी गया. जबकि बाहर इसी टीम के कई फैंस की जान चली गई.

आईपीएल चेयरमैन अरूण धूमल ने कहा कि जैसे ही उन्हें इस त्रासदी के बारे में पता चला, उन्होंने आयोजकों से कार्यक्रम बंद करने के लिए कहा. उन्होंने पीटीआई से कहा ,‘‘ जिस भी जांच की जरूरत होगी, वह की जायेगी. यह बीसीसीआई का आयोजन नहीं था. यह दुखद और त्रासद है. जश्न यूं त्रासदी में बदल गया. अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति हमारी संवेदनायें.

धूमल ने कहा ,‘‘ मुझे नहीं पता कि यह कार्यक्रम पूर्व निर्धारित था या नहीं. प्रशंसकों को बुलाया गया था या वे खुद आये थे. जब मैं आरसीबी अधिकारियों से बात कर रहा था तो स्टेडियम के भीतर इतना शोर था. उन्हें शायद पता नहीं था कि बाहर क्या हो रहा है. जब मैने उन्हें बताया तो उन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि कार्यक्रम तुरंत बंद कराया जायेगा.’’

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

भगदड़ में 11 मौत के बाद आरसीबी मैनेजमेंट का बेशर्मी भरा बयान



Source link

Exit mobile version