Site icon CricketPing

rcb vs pbks captain shreyas iyer could not sleep after reaching ipl final | रातभर सो नहीं पाए श्रेयस अय्यर, कोहली से मुकाबले से पहले उड़ गई कप्तान की नींद


Last Updated:

IPL 2025 Final RCB vs PBKS: पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने माना है कि फाइनल से पहले उनकी नींद उड़ गई है. पंजाब किंग्स 11 साल बाद आईपीएल फाइनल में पहुंची है.

पंजाब किंग्स को फाइनल में पहुंचाने में श्रेयस अय्यर का बड़ा रोल रहा है. (PTI)

हाइलाइट्स

  • 11 साल बाद आईपीएल के फाइनल में पहुंची है पंजाब किंग्स.
  • आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा फाइनल.
  • दूसरे क्वालीफायर में श्रेयस अय्यर ने खेली थी मैचविनिंग पारी.

IPL 2025 Final RCB vs PBKS: पंजाब किंग्स को 11 साल बाद आईपीएल फाइनल में पहुंचाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर की नींद उड़ गई है. फाइनल में पंजाब का मुकाबला विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) से होना है. श्रेयस अय्यर ने खुलासा किया है कि अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने के बाद वे सो नहीं सके.

पंजाब किंग्स ने रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. श्रेयस ने अश्विनी कुमार की गेंद पर छक्का मारकर पंजाब को जिताया था. उन्हें 41 गेंद में 87 रन की बेहतरीन पारी खेलने के लिए और प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था.  अब मंगलवार को इसी मैदान पर पंजाब का खिताबी मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा.

RCB vs PBKS Final: श्रेयस ने तोड़ा विराट की कप्तानी का रिकॉर्ड, अब कहीं ध्वस्त ना कर दें आईपीएल ट्रॉफी का सपना

श्रेयस अय्यर और आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने फाइनल से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया. इसके बाद दोनों कप्तानों का आईपीएल ट्रॉफी के साथ फोटोशूट हुआ. इससे पहले अय्यर ने बताया, ‘मैं रात में अपने कमरे में गया लेकिन सो नहीं सका. मुझे सिर्फ चार घंटे ही नींद आई और अब मैं यहां (प्रेस कॉन्फ्रेंस) हूं.’

श्रेयस अय्यर ने अपनी पारी के बारे में बात करते हुए कहा, ‘जब मैं कहता हूं कि मैं जोन में हूं, तो यह मैच से काफी पहले शुरू होता है. आप वार्म-अप से ही खुद को तैयार करते हैं. एक बार जब मैं पूरी तरह से जोन में आ गया गया, तो मुझे पता था कि मैं अपने खिलाड़ियों को कैसे प्रेरित करूंगा. गेंदबाजों ने मुंबई को 203 पर रोका, जो शानदार प्रदर्शन था. इसके बाद का प्लान मेरे पास था. मुझे पता था कि मैं उस लाल मिट्टी की पिच पर कैसे खेलूंगा. हमारे ओपनर्स ने शानदार शुरुआत दी. फिर जोश इंग्लिस नंबर 3 पर आए. इससे मुझे सेट होने का समय मिल गया.’

विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editor

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homecricket

रातभर सो नहीं पाए श्रेयस अय्यर, कोहली से मुकाबले से पहले उड़ गई कप्तान की नींद



Source link

Exit mobile version